15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: नशे में धुत चालक चला रहा था जिला प्रशासन लिखी गाड़ी, बाइक को 500 मीटर घसीटते ले गयी स्कॉर्पियो

पटना में एक स्कॉर्पियो चालक नशे में धुत होकर जिला प्रशासन का बोर्ड लगा वाहन चला रहा था. बेहद तेज रफ्तार में गाड़ी को भगा रहे चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और करीब 500 मीटर तक बाइक को अपनी गाड़ी में घसीटकर भागता गया.

पटना: दीघा थाने के दीघा गेट नंबर 81 के पास रविवार को भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान धक्का मारने वाली स्काॅर्पियो में बाइक फंस गयी, जिसे स्कॉर्पियो करीब 500 मीटर संत माइकल स्कूल के पिछले गेट तक लेकर चली गयी और पोल से कार की टक्कर हो गयी. पोल से टकराने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया. स्कॉर्पयो पर जिला प्रशासन लिखा था.

बाइक सवार अस्पातल में भर्ती

इस हादसे में बाइक सवार चालक उपेंद्र कुमार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं दो अन्य पिंटू महतो और विपिन को मामूली चोट आयी है. वहीं तीनों युवक दीघा गेट नंबर 81 के पास स्थित एक गैस एजेंसी में काम करते हैं. स्काॅर्पियो काफी रफ्तार में थी, जिसे जब्त कर लिया गया है.

नशे में धुत था चालक

लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि अगर उसके आसपास कोई भी होता, तो वह हादसे का शिकार हो जाता. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. सूचना मिलने के बाददीघा, पाटलिपुत्र व ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने कहा कि स्काॅर्पियो के चालक के नशे में होने से घटना हुई है. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.

Also Read: Bihar: अररिया में पति को खूंटे में बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने एक दरिंदे को पकड़ा
बाइक स्काॅर्पियो में फंसी तो घसीटता हुआ लेकर गया

स्थानीय लोगों ने कहा कि रविवार को स्कूल बंद था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस से कहा कि स्काॅर्पियो चालक के नशे में होने से घटना हुई है. पिंटू महतो ने बताया कि वे अपने साथी उपेंद्र और विपिन के साथ लंच के लिए घर जा रहे थे. एक ही बाइक पर तीनों सवार थे. दीघा गेट नंबर 81 से वे लोग भगेड़ा आश्रम की तरफ जा रहे थे, तभी क्रॉसिंग के पास स्काॅर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. तीनों दूर जाकर गिरे और उपेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गये. इधर बाइक स्काॅर्पियो में फंस गयी और उसे घसीटते हुए स्कॉर्पियो संत माइक स्कूल तक लेकर चली गयी.

पटना के अटल पथ पर भी हादसा

उधर, अटल पथ पर देर रात एक तेज रफ्तार थार ने रविवार की रात बलेनो कार में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में बलेनो कार में सवार एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और थार के ड्राइवर को पकड़ कर पहले पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि थार गाड़ी ने कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बलेनो में सवार दाे लोग घायल हो गये. थार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. थार गाड़ी चला रहे व्यक्ति का नाम हिमांशु कुमार सिंह है, जो एजी कॉलोनी का रहने वाला है. फिलहाल, कार सवार अक्षय अंकित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अक्षय अंकित ने बताया कि मैं पत्नी और साला राहुल रंजन के साथ अटल पथ ओवरब्रिज के पास से कार से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें मेरी पत्नी स्वाति और मेरा साला घायल हो गया.

सुपौल में पुलिस की स्टीकर वाली गाड़ी ने लोगों को रौंदा, मौत

पिछले दिनों सुपौल में भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें पुलिस प्रशासन की स्टीकर लगी एक बोलेरो के चालक ने सड़क किनारे बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी. पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर निर्मली बाजार के समीप बोलेरो ने सड़क पर बैठे चार लोगों को ठोकर मार दी थी. जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये थे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान एक दिव्यांग युवक की मौत हो गयी थी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए. मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर लगभग चार घंटे तक यातायात पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया था. इस दौरान आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर निर्मली वार्ड नंबर 01 के समीप पिपरा से सुपौल जा रहा रही तेज रफ्तार पुलिस लिखा एक बोलेरो ने एनएच किनारे बैठे चार लोगों को जोरदार ठोकर मार दी थी.लोगों का कहना था कि बोलेरो का ड्राइवर शराब के नशे में था. घटना के बाद जब पिपरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त पुलिस गाड़ी को घटना स्थल से भगा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें