12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University: स्नातक में नामांकन के लिए हुआ था एंट्रेंस टेस्ट, 500 से अधिक छात्रों का नहीं आया रिजल्ट

Patna University: पटना विवि में पीजी फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर (सीबीसीएस, सत्र 2021- 23) का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया. अब परीक्षा 18 जुलाई की जगह एक अगस्त से शुरू होगी. एक अगस्त से पीजी थर्ड वदो अगस्त से पीजी फर्स्ट की परीक्षा होगी.

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक (सामान्य व वोकेशनल कोर्स) में नामांकन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट में करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं का रिजल्ट ओएमआर शीट गलत तरीके से भरने की वजह से नहीं आया है. ऐसे छात्र सोमवार को विवि मुख्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे थे. नामांकन के नोडल पदाधिकारी व बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि छात्रों के द्वारा ओएमआर शीट ठीक प्रकार से नहीं भरा गया, इस वजह से इतने छात्रों की ओएमआर शीट ही रिजेक्ट हो गयी है.

रोल नंबर, विषय चयन की जानकारी ठीक नहीं भरने से उत्पन्न हुई समस्या

उन्होंने बताया कि रौल नंबर, विषय चयन व अन्य जानकारी ठीक नहीं भरने की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं कुछ छात्रों द्वारा गलत जानकारी भरने के बाद व्हाइटनर का प्रयोग करने की वजह से भी कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन में रिजेक्शन हुआ है. वहीं जिनका अंक 30 प्रतिशत से कम है, उनका भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, क्योंकि वे फेल हैं. 100 में 30 अंक लाना अनिवार्य था. छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि छात्र हित में विवि को कोई रास्ता निकालना चाहिए. छात्रों को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए. क्योंकि इंविजिलेटर ने छात्रों को गलत जानकारी दी, इस वजह से ओएमआर शीट गलत भरा गया. इसमें छात्रों की गलती नहीं है.

नामांकन के लिए च्वॉइस फिलिंग जारी

इधर पीयू में नामांकन को लेकर ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग जारी हो गयी है. छात्रों को 23 जुलाई तक च्वॉइस फिलिंग का मौका दिया गया है. छात्रों को कहा गया है कि वे सोच समझ कर च्वॉइस फिलिंग करें. गलत च्वॉइस करने पर अगर उक्त च्वॉइस छात्र को दिया जाता है, तो फिर उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन के लिए अपने मनपसंद ऑनर्स विषय व कॉलेज का चयन करना है. विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर लॉगइन कर उसे भरना है. नियमित एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए लॉगइन अलगअलग करना है. विषयों और कॉलेजों के नामों की सूची वेबसाइट पर डाली गयी है. प्राथमिकता के आधार पर ही विकल्पों का चयन करें. ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मनपसंद विषयों का चयन करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में एक सितंबर से मॉडल डीड से ही होगी रजिस्ट्री, जानें क्या हुआ बदलाव
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा अब एक से व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दो से

पटना विवि में पीजी फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर (सीबीसीएस, सत्र 2021- 23) का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया. अब परीक्षा 18 जुलाई की जगह एक अगस्त से शुरू होगी. एक अगस्त से पीजी थर्ड वदो अगस्त से पीजी फर्स्ट की परीक्षा होगी. 18 अगस्त तक परीक्षा चलेगी़ परीक्षादूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 5:30 के बीच होगी. इसके लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज और बीएन कॉलेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें