9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जुड़ेंगे : सम्राट

केंद्र सरकार उड़ान योजना के तहत बिहार के वीरपुर,साहरसा ,भागलपुर ,मुंगेर,मुजफ्फरपुर, वाल्मिकी नगर ,मोतिहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

कहा, मुख्यमंत्री के प्रयास से केंद्र सरकार ने किया फैसला, प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया संवाददाता,पटना केंद्र सरकार उड़ान योजना के तहत बिहार के वीरपुर,साहरसा ,भागलपुर ,मुंगेर,मुजफ्फरपुर, वाल्मिकी नगर ,मोतिहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और ज़िलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू को अंतिम रूप देगी. उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत होगी. राज्य और केंद्र सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से एमओयू कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जायेगी. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है. इस पर राज्य सरकार शीघ्र निर्णय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें