Bihar News: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के तहत सोमवार को राजधानी पटना में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश के कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया और राज्य में निवेश की इच्छा जताई. इस कार्यक्रम में 14 LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए गए. इन LOI के तहत फूड प्रोसेसिंग कंपनियों ने राज्य में 2181 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. जिससे 4000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
इन कंपनियों ने साइन किया लेटर ऑफ इंटेंट
इस इन्वेस्टर मीट में राज्य के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए गए. इन परियोजनाओं से न केवल राज्य के कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. यहां कुछ प्रमुख कंपनियों द्वारा किए जा रहे निवेश की जानकारी दी जा रही है…
- ग्रास एंड ग्रेड प्राइवेट लिमिटेड अन्य परियोजनाओं के अलावा हाई-टेक पोहा प्लांट और बायो-फ्यूल उत्पादन प्लांट के लिए 905 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- एसएलएमजी बेवरेजेज 700 करोड़ रुपये की लागत से कोका-कोला बॉटलिंग यूनिट लगाएगी.
- बाबा एग्रो फूड 160 करोड़ रुपये की लागत से हाई-टेक आटा मिल लगाएगी.
- आनंद डेयरी 50 करोड़ रुपये के निवेश से डेयरी प्लांट लगाएगी.
- मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड 25 करोड़ रुपये की लागत से मखाना प्रसंस्करण यूनिट लगाएगी.
- निरमाया फूड्स 27 करोड़ रुपये की लागत से बिस्किट निर्माण प्लांट लगाएगी.
क्या बोले उद्योग मंत्री?
इस मौके पर राज्य के पर्यटन एवं उदोग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा, “हमारी सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह समर्पित है. पिछले कुछ महीनों में 5,500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई है. हमने निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियां बनाई हैं, ताकि सब्सिडी और प्रोत्साहन का लाभ आसानी से उठाया जा सके. बिहार में बेहतरीन कृषि भूमि और निर्यात के अवसर हैं, जो इसे निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं.”
Also Read : गया की डिप्टी मेयर सड़क पर सब्जी बेचने को क्यों हुईं मजबूर? देखें वीडियो…