मनोज कुमार, पटना राज्य के लगभग दो करोड़ 14 लाख किसानों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) से अब सीधे करोड़ों रुपये भेजे जा रहे हैं. वहीं, 30 मिनट की जगह अब पांच मिनट में आवेदन भरे जा रहे हैं. आवेदनों की प्रोसेसिंग टाइम 90 दिनों से घटकर 15 दिन हो गयी है. कृषि विभाग ने इसकी जानकारी मुख्य सचिव को दी है. बताया गया है कि डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत 16 सौ करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजे जा रहे हैं. डीबीटी से पहले विभिन्न योजनाओं के आवेदन पेपर आधारित थे. इससे आवेदक से कम्युनिकेशन नहीं हो पाता था. अब डीबीटी से ऑटोमेटिक लाभुक किसानों को मैसेज के माध्यम से सभी जानकारी जाती रहती है. आवेदन होने से लेकर भुगतान तक की जानकारी मैसेज के माध्यम से किसानों को भेजी जा रही है. लगभग 96 लाख मैसेज भेजकर किसानों को विभिन्न भुगतानों की जानकारी दी जा रही है. बताया गया है कि डीबीटी के पहले बड़ी राशि कई कारणों से वापस हो जाती थी. अब किसानों को आधार लिंक्ड बैंक खातों से 90 फीसदी तक भुगतान हो रहा है. डीबीटी से पहले पेपर आधारित राशि के भुगतान में फ्रॉड की संभावना बनी रहती थी. अब यह संभावना खत्म हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है