हैदराबाद: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राज्य में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दौड में होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में ही रहना चाहेंगे.
Advertisement
NDA के सीएम पद के दावेदार की दौड़ में शामिल होने से पासवान का इनकार
हैदराबाद: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राज्य में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दौड में होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में ही रहना चाहेंगे. पासवान से जब भाजपा सांसद शत्रुघन सिन्हा के इस […]
पासवान से जब भाजपा सांसद शत्रुघन सिन्हा के इस बयान के बारे में पूछा गया कि बिहार में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए पासवान बेहतर होंगे तो उन्होंने कहा,मैं शत्रुघ्न सिन्हाजी का धन्यवाद अदा करूंगा. वह शुरू से हमारे शुभचिंतक हैं. हम भाइयों की तरह हैं. लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राष्ट्रीय राजनीति में रहूंगा और प्रदेश में नहीं जाऊंगा. उन्होंने कल शाम रामविलास ने कहा कि चुनाव से पहले राजग द्वारा किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की संभावना नहीं लगती और चुनाव के बाद राजग की जीत होने पर मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
पासवान ने कहा कि बिहार चुनावों के लिए राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत इस महीने के आखिर तक पूरी हो जानी चाहिए.उन्होंने कहा, सीट बंटवारा मुद्दा नहीं है. हम बैठेंगे और फैसला करेंगे. इस महीने में यह हो जाना चाहिए. पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा के बाद सत्तारुढ जदयू और उसके सहयोगी दल चुप हो गये हैं और राजग आसानी से चुनाव जीत जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली संप्रग सरकार ने बिहार के लिए पैकेज के रुप में कोई ठोस मदद नहीं की जबकि नीतीश कुमार ने इसकी मांग की थी.उन्होंने कहा, जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे तो नीतीश कुमार उनकी चमचागिरी करते थे. वह उनसे मिलने कांग्रेस दफ्तर तक में गये. उन्होंने 10,000 करोड रुपये देने की घोषणा की जो कभी नहीं दिये गये. प्रधानमंत्री ने इसकी बात किये बिना 1,25,000 करोड रपये की घोषणा कर दी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement