– अग्निवीरों के चौथे बैच की हुई पासिंग आउट परेड, मातृभूमि की रक्षा करने के लिए ली शपथ
……………………
लाइफ रिपोर्टर@पटना/दानापुर
हरे रंग की वर्दी, उस पर लाल, हरा और पीले रंग की टोपी पहने जांबाज ‘अग्निवीरों’ का उत्साह देखते बन रहा था. मंगलवार को अग्निवीर योजना के तहत बिहार रेजिमेंट सेंटर के परेड ग्राउड में चौथे बैच के 686 अग्निवीरों ने पासिंग आउट परेड के लिए मार्च किया. हाका द्वार से कदम से कदम मिलाते परेड मैदान पहुंचे तो सभी की निगाहे उनकी ओर चली गयी. परेड मैदान में उपस्थित अग्निवीरों के चेहरे पर भावी सेना का हिस्सा बनने की खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने अग्निवीरों से तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर न छोड़ने की अपील की. ब्रिगेडियर श्री जसपाल ने कहा कि 31 सप्ताह की बेसिक और एडवांस मिलिट्री ट्रेनिंग को पूर्ण निष्ठा, लगन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ पूरा करने के लिए अग्निवीरों को बधाई दी. इससे पूर्व ब्रिगेडियर ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. ब्रिगेडियर ने वेस्ट फायरिंग में अग्निवीर राजू कुमार, वेस्ट पीटी में अग्निवीर घनश्याम, वेस्ट ड्रील में अग्निवीर रश्मि रंजन साहू व वेस्ट अग्निवीर कृष्णा कुमार को सम्मानित किया. साथ ही उनके मां-पिता को भी ब्रिगेडियर ने सम्मानित किया. मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल तेजिंदर पाल सिंह हुंदल, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल शिखर चतुर्वेदी, कर्नल वीपी राव, सैन्य अधिकारी, एनसीसी, छात्र समेत अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है