28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन चुनाव में 86% वोटिंग

Patna News : भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन पटना मंडल की सेंट्रल कमेटी और जोनल कमेटी के 2024 और 27 के लिए रविवार को मतदान हुआ. बिहार में कुल 86 फीसदी मतदान हुआ.

सुबोध कुमार नंदन

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन पटना मंडल की सेंट्रल कमेटी और जोनल कमेटी के 2024 और 27 के लिए रविवार को मतदान हुआ. बिहार में कुल 86 फीसदी मतदान हुआ. जबकि पटना जोन में 85 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान डिग्निटी और सेबियर टीम के पदाधिकारी काफी सक्रिय दिखे. पटना जोन के तहत सात मतदान केंद्र बनाये गये थे. वोटिंग के शुरुआती दौर में कम मतदाता पहुंचे. लेकिन दोपहर के बाद मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी. दोपहर एक बजे तक 50 फीसदी ही मतदान हुआ था. मतदान के अंतिम घंटे में वोटिंग की रफ्तार तेजी हुई. और वोटिंग समाप्त होने के बाद वोटिंग 85 फीसदी पर बंद हुआ. वहीं राज किशोर झा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. पटना जोन के तहत एलएचओ मतदान केंद्र पर मतदाता की संख्या 489, मेन ब्रांच में 335, एलसीपीएस में 332 और एचएलएसटी में 439 थी. इसके अलावा आरा, समस्तीपुर और हाजीपुर में मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके अलावा भागलपुर जोन में 12, गया जोन में आठ और मुजफ्फपुर जोन में 10 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इस त्रिवार्षिक चुनाव का 28 या 29 सितंबर को रिजल्ट घोषित किया जायेगा. चुनाव में केंद्रीय समिति के 15 सदस्यों का चुनाव होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें