13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: वोट पड़ने से पहले ही जीत गये एक प्रखंड के 99 उम्मीदवार, तीसरे चरण में होगा मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे फेज में पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में मतदान होना है. यहां 99 उम्मीदवार वोट पड़ने से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. सामने कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 8 अक्टूबर को नौबतपुर समेत 50 प्रखंडों में वोटिंग होगी. नौबतपुर प्रखंड में बिना लड़े 99 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये हैं. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 36 व महिला उम्मीदवारों की संख्या 63 है. निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में तीन पंचायत सदस्य व 96 कचहरी पंच शामिल हैं.

निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये इन उम्मीदवारों का कोई भी विपक्षी नहीं होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. अब नाम वापसी की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद मैदान में 1753 उम्मीदवार शेष रह गये हैं. इसमें पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 137, मुखिया पद के लिए 136, सरपंच पद के लिए 119, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1016 व ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 345 उम्मीदवार शामिल हैं.

इस प्रखंड में पंचायत सदस्य के पद पर उम्मीदवारों की सबसे अधिक दिलचस्पी है. इस पद के लिए नौबतपुर प्रखंड में कुल 1016 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है, जिसमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 483 और महिलाओं की संख्या 533 है. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. मतगणना की तिथि 10 व 11 अक्तूबर तय की गई है.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट, प्रचार थमा

तीसरे चरण के लिए जिन जिलों में मतदान होना है उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सारण, नवादा, सीवान, वैशाली, सारण, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और बांका जिला शामिल है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें