16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : नौबतपुर में सोन नहर पर बनेगा फ्लाइओवर

नौबतपुर में सोन नहर पर लगभग 500 मीटर लंबा फ्लाइओवर बनेगा. इसके बनने से निसरापुर लख के पास ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

प्रमोद झा,पटना : नौबतपुर में निसरपुर लख के पास सोन नहर पर लगभग 500 मीटर लंबा फ्लाइओवर बनेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. दो से तीन दिनों में नक्शा तैयार हो जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार की जायेगी. सोन नहर पर निसरापुर लख के पास ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए पिछले छह-सात साल से स्थानीय लोगों द्वारा मांग उठती रही है. खासकर इस मार्ग से पटना आने-जानेवाले घंटों जाम में फंसते हैं. जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान इसके निर्माण की घोषणा किये जाने की संभावना है. इसको लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो गया है. फ्लाइओवर के निर्माण लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ट्रैफिक जाम से लोग रहते हैं परेशान

निसरपुरा लख के पास बने पुल को पार करने में लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है. साथ ही पुराने पुल के होने से उसकी मजबूती को लेकर संशय बना हुआ है. ट्रैफिक जाम के कारण मसौढ़ी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जानेवाले को फजीहत होती है. जबकि मुख्य मार्ग होने के कारण लोग इस मार्ग से आना-जाना अधिक पसंद करते हैं. वीआइपी मूवमेंट भी इस मार्ग से होता है.

इस मार्ग से पटना की दूरी 10 किमी कम

पटना से आने-जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से पटना आने-जाने में लोगों को लगभग 10 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ती है. इस वजह से वाहनों का परिचालन अधिक होता है, जबकि एनएच 139 से होकर आने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइओवर के निर्माण के लिए डिजायन तैयार हो रहा है.डिजायन तैयार होने के बाद प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेजा जायेगा. विभाग से स्वीकृत होने पर फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें