पटना . राजधानी के हाथीदह स्टेशन पर 20 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को पटना रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि हाथीदह रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस के तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में प्लेटफार्म सं-1 पर खड़ी गाड़ी सं-13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस से एक व्यक्ति बैग व एक ट्रॉली बैग लेकर उतरा. स्टेशन पर उतरते ही वहां पुलिस को चेकिंग करते देखकर घबरा कर तेजी से भागने लगा. भागते हुए व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो अभियुक्त व्यक्ति ने अपना नाम असरफ आलम, उम्र 30 वर्ष, ग्रा-रुपही टॉड, पश्चिम चम्पारण का रहने वाला बताया. शक के आधार पर उस व्यक्ति से पिठ्ठू बैग व ट्रॉली बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. तभी बैग व ट्रॉली में रखे हुए सामान की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपये कीमत का 20 किलोग्राम का गांजा बरामद किया गया.
ट्रेन रोककर शराब उतार रहे चार लोग गिरफ्तार : बख्तियारपुर. बख्तियारपुर स्टेशन से पूरब रामलखन सिंह कॉलेज के समीप बीकानेर – गुवाहाटी ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब उतार रहे चार युवकों को बख्तियारपुर जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपितों में बाढ़ निवासी बबलू व गौरव के अलावा फतुहा निवासी नीतीश व रवाइच गांव निवासी सुजीत को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है