संवाददाता, पटना पशु व मत्स्य संसाधन विभाग विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने सोमवार को विभाग की समीक्षा बैठक की. मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी की वित्तीय वर्ष 2023–24 और 2024–25 में स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ली. योजनाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया. कहा कि सभी योजनाओं में लक्ष्य का सौ फीसदी प्राप्त करें. वहीं, दूसरी ओर मत्स्य निदेशक ने कोशी परिक्षेत्र के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में कार्यरत योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने भी विभागीय योजनाओं को समय सीमा में सौ फीसदी पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है