कांग्रेस का आयकर चौराहे पर प्रदर्शन और पुतला दहन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि उद्योगपति गाैतम अदानी ने देश की साख पर बट्टा लगाया है. उसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. रविवार को अदानी की गिरफ्तारी और जेपीसी के गठन की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस आयकर चौराहा पर रविवार को प्रदर्शन हुआ और पुतला दहन किया गया. डॉ अखिलेश ने कहा कि
अमेरिका में अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भारत में कार्रवाई नहीं होना, उसके केंद्र सरकार के संपोषण में भ्रष्टाचार का नतीजा है. इस मामले पर जेपीसी का गठन कर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अदानी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए.अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार अदानी को केंद्र की मोदी सरकार का संपोषित नेक्सस बताया, जिसको भाजपा और उसके सहयोगियों ने झुठलाया. लेकिन, अमेरिका में हुई हालिया कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि केंद्र सरकार के संरक्षण में देश विदेश में लूट करने की खुली छूट पाएं अदानी ने कैसे देश की साख को वैश्विक स्तर पर बट्टा लगाने का काम किया है.भाजपा के नेता लगातार अदानी का प्रवक्ता बनकर टीवी चैनलों पर ओवरटाइम नौकरी कर रहे हैं.उन्होने कहा कि आखिर भारत की रिश्वतखोरी की जांच अमेरिका में हो जाती है, लेकिन देश के अंदर ऐसी कमजोर सरकार है जो इस मामले पर कान में तेल डालकर सो रही है प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधान सभा में दल के नेता डा शकील अहमद खान ने भी संबोधित किया.अदानी की गिरफ्तारी और जेपीसी की मांग पर प्रदर्शन में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,डाॅ समीर कुमार सिंह, वीणा शाही, प्रेमचंद्र मिश्रा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश राठौड़,कपिलदेव प्रसाद यादव, अमिता भूषण, आनंद माधव, ज्ञान रंजन, गरीब दास,कुमार आशीष, सूरज सिंहा, शशि रंजन सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है