संवाददाता,पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रशासन का ध्यान अपराध रोकथाम पर नहीं है. पुलिस-प्रशासन हम लोगों को राेक देता है. कहा कि राजद का राजभवन मार्च को रोक दिया जाता है. राज्यपाल से नहीं मिलने दिया जाता है. बावजूद हम लोग जनता की आवाज बुलंद करते रहेंगे. बिहार की लड़ाई राजद लड़ता रहेगा. उन्होंने यह बातें रविवार को फेसबुक लाइव के दौरान कही हैं. तेजस्वी ने कहा हमारा राजभवन मार्च एक तरह से सरकार के खिलाफ हल्ला बोल था. कहा कि राज्य में लैंड सर्वे के नाम पर जबरदस्त भ्रष्टाचार किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर से महंगा बिजली बिल दिया जा रहा है. इस तरह अपराध हो या भ्रष्टाचार ,चरम पर है. इनमें लगे पुलिस और प्रशासन के लोग अनियंत्रित हो गये है. अपराधी बेलगाम होकर अपराध कर रहे हैं. हैरत की बात है कि राज्य सरकार के लोग पीड़ितों से मुलाकात भी नहीं करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है