संवाददाता, पटना राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के नेतृत्व में मंत्रा-4 चेंज के सहयोग से राज्य में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत दीक्षा पोर्टल पर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए बैठक हुई, जिसमें जिला शिक्षक शिक्षा समन्यवक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, सभी प्रधानाध्यापक, गणित व विज्ञान के शिक्षक और जिला एवं प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य शामिल हुए. ऑनलाइन कार्यक्रम में बच्चों में प्रश्न पूछने की जिज्ञासा विकसित करने, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत बच्चों ने क्या सीखा, बच्चों के अनुभव, नयी सीख और उनके द्वारा अर्जित कौशल पर विचार विमर्श करने की आवश्यकता जतायी गयी. पीबीएल हस्त पुस्तिका के तहत प्रतिदिन की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने की सलाह दी गयी. ऑनलाइन बैठक में विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है