12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajay Mandal VS Gopal Mandal: अजय मंडल ने कहा गोपाल बाबू का दोष नहीं, झारखंड के लाल पानी का असर है

Ajay Mandal VS Gopal Mandal गोपाल मंडल पर पलटवार करते हुए अजय मंडल ने कहा कि गोपाल बाबू में गलती नहीं है. यह झारखंड के पानी का असर है.

Ajay Mandal VS Gopal Mandal भागलपुर सांसद अजय मंडल बुधवार को गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर पलटवार करते हुए कहा कि गोपाल बाबू का आपत्तिजनक बयान देने की आदत नहीं है. दरअसल, वे जब झारखंड से आने वाले बोतल बंद पानी पी लेते हैं तो इस तरह का बयान देते हैं. उनके उल्टा सीधा बयान का रिश्ता झारखंड के पानी से है. उनका नेचर, टेम्पेंचर व सिग्नेचर नहीं बदलता है. विधायक पर हुए केस के संबंध में सांसद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. बिहार में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. न्याय के साथ विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें… ‍Bihar News: महिलाओं को लेकर बिहार पुलिस की नई पहल, इस दिन से शुरु होगी ‘सुरक्षित सफर सुविधा’

बताते चलें कि पिछले दिनों बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में जदयू नेताओं की बैठक चल रही थी. इस मंच पर बिहपुर विधायक व दर्जन भर जदयू नेताओं के साथ गोपालपुर विधायक भी मौजूद थे. गोपाल मंडल ने बुलो मंडल को गाली देते हुए कहा कि उनके पर गोली चली थी. हम उनके दुश्मन को मरवाकर एनकाउंटर लिखवा दिये थे, लेकिन वह हमको ही नहीं पूछा. दोनों नाग है. एक गोरा नाग व एक काला नाग. दोनों नाग से बचिएगा. विधायक ने यह भी कहा था कि मुंडी पकड़ कर हम सर धड़ से अलग कर देते हैं.

यह भी कहा कि सांसद पास संसाधन है. रुपये की कमी नहीं है. गाड़ी से वसूली की है. मोटा पैसा बना लिया है. कहलगाव एनटीपीसी से घर में हर रोज आता है पांच लाख रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें