11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकेयू : छात्र वर्ग में निशांत व छात्रा में बिपाशा बनीं विजेता

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में यूजीसी के छठे संस्करण के ‘फिट इंडिया वीक’ के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.

-आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन संवाददाता, पटना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में यूजीसी के छठे संस्करण के ‘फिट इंडिया वीक’ के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र निशांत कुमार और रिवर स्टडीज के सुशील कुमार गौरव आमने-सामने थे. ठंड और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त फुर्ती और कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले का स्कोर 21-17 रहा, जिसमें चार अंकों के अंतर से निशांत कुमार विजेता बने. छात्रा वर्ग में पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की बिपाशा कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव के मार्गदर्शन में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कुलसचिव तथा स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ मनीष पाराशर की इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें