25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश हिंसा: बिहार में भी अलर्ट जारी, सीमांचल में बंगाल बॉर्डर पर क्यों पहरा बढ़ाया गया?

बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बंगाल से सटे बॉर्डर जिले में चौकसी तेज कर दी गयी है. जानिए पूरी बात...

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बगावत और उपद्रव को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी सूबे में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यालय ने खास कर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. इसके तहत पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जैसे पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में चेकपोस्ट पर गश्ती बढ़ायी गयी है. पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ करीबी समन्वय बनाकर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गयी है.

टोल फ्री नंबर जारी, घुसपैठ की आशंका पर विशेष अलर्ट जारी

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय थाना या पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 14432 या डायल-112 पर जानकारी देने को कहा गया है. बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश से सीमा साझा नहीं करता है, मगर सीमांचल के जिलों से अवैध घुसपैठ की शिकायत आती रहती है. ऐसे में पश्चिम बंगाल और नेपाल से साझा करने वाली सीमाओं पर पुलिस और सुरक्षा बलों को विशेष अलर्ट किया गया है.

ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा: बिहार मूल के अफसरों ने मोर्चा थामा, खुद डटे और 500 लोगों को सुरक्षित भेजा

सीमांचल क्षेत्र में विशेष निगरानी क्यों?

बिहार के सीमांचल क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. दरअसल, किशनगंज जिले की सीमा भारत- बांग्लादेश की सीमा से काफी नजदीक है. जिसके कारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ायी गयी है. पश्चिम बंगाल की सीमा से जो भी थाने सटे हुए हैं उनके थानाध्यक्ष को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. उन्हें विशेष सतर्कता बरतने कहा गया है. सीमा पर गश्ती अब बढ़ा दी गयी है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बढ़ा पहरा

किशनगंज पुलिस बीएसएफ व बंगाल पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है. बंगाल पुलिस के साथ तालमेल बनाकर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी पहरा कड़ा कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी है. सीमा के पास किसी को भी एंट्री मंगलवार को नहीं दी जा रही थी. बीएसएफ के वरीय अधिकारी भी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर निरीक्षण कर रहे थे और सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दे रहे थे.

सीएम नीतीश कुमार ने भी किया है सतर्क

किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीमा पर चौकसी अब पहले से अधिक कर दी गयी है. इधर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन सतर्क है. सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें