संवाददाता, पटना.
डीजीपी आलोक राज ने विधि व्यवस्था को लेकर नये मानक निर्धारित करते हुए पदाधिकारी-कर्मियों को टास्क सौंपा है. सभी पुलिस अफसरों को इस मानक पर खरा उतरना होगा. समीक्षा के दौरान लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अफसरों पर आवश्यक कार्रवाई होगी. पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अपराध रोकने के लिए उसके बचाव की तैयारी करने और अपराध होने के बाद त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी इसी आलोक में काम करेंगे. उनके काम की निरंतर समीक्षा भी की जायेगी. अपराध के मानक पर जिलों की रैंकिंग पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अफसरों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए एक समय-सीमा दी गई है. इसके बाद फिर से समीक्षा कर कार्रवाई की जायेगी. पटना में हुए बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड और पूर्व विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद एके-47 मामले में पुलिस की थ्योरी और अनुसंधान को कोर्ट से खारिज किये जाने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है. इस मामले में विधिक परामर्श प्राप्त कर आगे विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है