संवाददाता, पटना
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की सीबीटी-1 परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. आरआरबी एएलपी परीक्षा में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषय के प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए समय कम पड़ गया. परीक्षार्थियों के कई प्रश्न छूट गये. परीक्षार्थियों को 60 मिनट में कुल 75 प्रश्नों को हल करना था. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाने के डर से कई परीक्षार्थियों ने कम प्रश्नों को हल किया. 60 मिनट में 75 प्रश्न हल करने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट गये. परीक्षा तीन शिफ्ट में हुई. तीसरे शिफ्ट का एग्जाम देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान सेक्शन के प्रश्न मध्यम स्तर के थे. प्रश्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं, महत्वपूर्ण दिनों, पुस्तकों और लेखकों आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे. गणित सेक्शन मध्यम स्तर का था. प्रश्न लाभ और हानि, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, ज्यामिति आदि विषयों से पूछे गये थे. रीजनिंग का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था. प्रश्न रक्त संबंध, बैठने की व्यवस्था, पहेलियां आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे. वहीं, दूसरी शिफ्ट में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि रीजनिंग सेक्शन मध्यम स्तर का था. प्रश्न एलर्जी और क्लासिफिकेशन, सीरीज, पजल और सीरीज अरेंजमेंट आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे. गणित मध्यम स्तर का था. प्रश्न मोटे तौर पर लाभ और हानि, प्रतिशत, ब्याज आदि से पूछे गये थे. पहली शिफ्ट में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि रीजनिंग सेक्शन मध्यम स्तर का था. प्रश्न पत्र में सिलाजिस्म, मिरर इमेज, सीटिंग अरेंजमेंट आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे. गणित में मापन, समय और कार्य व गति और दूरी जैसे विषयों के प्रश्न थे. विशिष्ट उदाहरणों में अपस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम और ट्रेन से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल थे. परीक्षा अब 27, 28 और 29 नवंबर को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस भर्ती के माध्यम से 18799 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी.———
परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित कंटेंट डालने पर होगी कार्रवाई
पटना.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयी हैं. एएलपी की परीक्षा 29 नवंबर को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद दो दिसंबर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआइ), जूनियर इंजीनियर (जेइ) और तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा शुरू हो जायेगी. टेक्नीशियन भर्ती के लिए 29 दिसंबर को समाप्त हो जायेगी. इस दौरान आरआरबी ने गड़बड़ी फैलाने वालों के लिए नोटिस जारी किया है. आरआरबी ने कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर कोई सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ा कंटेंट शेयर करता है तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. कोई भी व्यक्ति, चाहे वह परीक्षार्थी हो या कोई और, अगर परीक्षा की सामग्री को किसी भी रूप में प्रकट करता है, प्रकाशित करता है, साझा करता है, उसकी कॉपी बनाता है या फिर अपने पास स्टोर करता है या इन कामों में मदद करता है तो उसे गंभीर कदाचार का दोषी माना जायेगा और उसे परीक्षा से प्रतिबंधित, अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है