संवाददाता, पटना
बीसीइ-एनआइटी पटना एलुमनाइ सोसाइटी की ओर से कॉलेज के 101 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एनुअल एलुमनाइ मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. साथ में एनाइटी पटना के बिहटा कैंपस में इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन होना था, लेकिन इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी टाल दिया गया. समारोह में एलुमनाइ सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, एनआइटी के निदेशक पीके जैन ने एलुमनाइ को कॉलेज के 101 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी. साथ ही कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया. वहीं एलुमनाइ मीट में पासआउट बैच के एलुमनाइ को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के अध्यक्ष गिरीश कुमार चौधरी व अन्य ने पुराने दोस्तों से मुलाकात कर पुराने दिनों की यादें ताजी कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है