-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
संवाददाता, पटना
गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व छात्राओं ने एलुमिनाइ मीट की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्राओं ने कैंपस में पौधरोपण करते हुए पेड़-पौधे और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया. इस अवसर पर एलुमनाइ एसोसिएशन की ओर से यह घोषणा की गयी कि आगामी पांच जनवरी को स्कूल परिसर में दूसरे एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. पौधरोपण के साथ ही पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने पौधे की देखभाल के लिए एक टीम भी बनायी. कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ दीप्ति कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हमारे विद्यालय के परिसर में और आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करना और पर्यावरण को संरक्षित करना है. पौधारोपण कार्यक्रम में बांकीपुर विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण कुमारी, डॉ दीप्ति, प्रेमलता, सिम्मी नारायण, डॉ अनामिका नंदन, शोभा, बबीता, डॉ ममता समेत पूर्ववर्ती छात्राएं भी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है