12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कब शुरू होगा आमस-दरभंगा फोरलेन का काम? जानिए सड़क प्रोजेक्ट कौन सी बाधा अब हो चुकी है खत्म…

बिहार में आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क का काम पटना में कब से शुरू होगा. इसकी जानकारी सामने आ गयी है. पटना में जो पेंच फंसा हुआ था वो अब सुलझा लिया गया है.

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. इस सड़क प्रोजेक्ट से बिहार में कई जिलों का सफर आसान हो जाएगा. कई जिलों के सैकड़ों गांवों के दिन भी इस सड़क प्रोजेक्ट से बहुरेंगे. गया के आमस से जहानाबाद और नालंदा के करायपरसुराय होते हुए यह सड़क पटना-हाजीपुर और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी. इस सड़क प्रोजेक्ट का काम पटना में बाधित था. भू-अधिग्रहण को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था उसे अब सुलझा लिया गया है.

जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी

पटना जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमस-दरभंगा फोरलेन में रामनगर खंड में फोरलेन के लिए उपलब्ध कराये गये जमीन का डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने निरीक्षण किया.उन्होंने फोरलेन निर्माण करनेवाली एजेंसी व संबंधित विभाग को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. फोर लेन निर्माण के लिए सरकारी भूमि सहित दखल-कब्जा का रकबा 221.63 एकड़ है.जिला प्रशासन की ओर से जमीन का दखल कब्जा दिलाया गया है.

जमीन की अब समस्या नहीं, काम शुरू करने का मिला निर्देश…

पटना के डीएम ने कहा कि स्थल पर काम करने में अब कोई समस्या नहीं है.एनएचएआइ को जमीन का हस्तांतरण और रैयतों को मुआवजा भुगतान पहले ही कर दिया गया है.फतुहा अंचल में राबीयाचक, भेड़गावा, जैतीया एवं वाजीदपुर मौजा तथा धनरूआ अंचल में बघबर, बहरामपुर, पिपरावॉ, बिजपुरा, नसरतपुर, छाती, टरवॉ एवं पभेड़ा मौजा में कुल अर्जित रकबा 205.26 एकड़ है. मुआवजा भुगतान के लिए कुल 589 आवेदन प्राप्त हुआ था.इसमें 540 रैयतों को 68.46 करोड़ मुआवजा भुगतान कर दिया गया है.

ALSO READ: बिहार में एक मर्डर से तबाह हुआ विधायक का पूरा परिवार, सजा काट रही मां की मौत, पिता और भाई जेल में कैद

मसौढ़ी एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग

पटना डीएम ने कहा कि प्रावधानों के अनुरूप विशेष भू-अर्जन न्यायाधीश, पटना के न्यायालय में 25.34 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है. डीएम व एसएसपी ने पुनपुन में पिपरा थाना के लिये चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया.उन्होंने पदाधिकारियों को तेजी से आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मसौढ़ी एसडीओ व एसडीपीओ को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया.

कहां से कहां तक बनेगी यह सड़क?

बता दें कि यह सड़क गया के आमस से शुरू होकर जहानाबाद होते हुए नालंदा के करायपरसुराय और पटना के कच्ची दरगाह होकर हाजीपुर के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर से बढ़कर दरभंगा तक जाएगी. जहां बेला-नवादा के पास एनएच-27 में जाकर यह सड़क मिल जाएगी. चार फेज में इस सड़क का निर्माण होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें