संवाददाता, पटना अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से पटना विश्वविद्यालय की एएनआरएफ रैंकिंग में सुधार होने की वजह से रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने के लिए पेयर में शामिल किया है. पेयर में राज्य से केवल पटना विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है. एएनआरएफ की ओर से विश्वविद्यालय के रिसर्च वर्क में सुधार और क्षमता को देखते हुए अपने पेयर में शामिल किया है. एएनआरएफ पेयर नेटवर्क विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर विभिन्न फैकल्टी के बीच रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत कार्य करेगा. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि एएनआरएफ की रैकिंग में सुधार होना और फाउंडेशन के पेयर में शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि एएनआरएफ में रिसर्च वर्क के लिए पार्टिसिपेशन करना सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शिक्षकों से रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने की अपील की. विश्वविद्यालय की ओर से 35 माइनर प्रोजेक्ट को रिसर्च वर्क के लिए ग्रांट भी दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है