11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है, अमित शाह व प्रशांत किशोर के दौरे पर बोले नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. अगर कोई जेपी की जयंती पर उनके गांव आ रहा है, तो वो गांव जाकर देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है.

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. अगर कोई जेपी की जयंती पर उनके गांव आ रहा है, तो वो गांव जाकर देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है.

गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री आज गांधी मैदान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसी दौरान मीडिया ने उनसे अमित शाह के बिहार दौरे और प्रशांत किशोर की जनसुराज पदयात्रा से संबंधित सवाल किये. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. जिसको जहां आना है आ सकते हैं. सबकी अपनी अपनी मर्जी है. क्या कीजिएगा. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

11 अक्टूबर बिहार आयेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक माह के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. बीते 23 और 24 सितंबर को वो बिहार के पूर्वी इलाके में आये थे, जबकि इस बार वो यूपी से सटे बिहार के पश्चिमी इलाके में आ रहे हैं. अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने नीतीश कुमार पर पीठ में छूरा घोंपकर लालू की गोद में जाने का आरोप लगाया था. अब एक बार फिर अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गांधी जयंती के मौके पर अपनी जन सुराज यात्रा की भित्तिहरवा स्थित गांधी आश्रम से शुरुआत की. पदयात्रा के तहत प्रशांत किशोर कुल 3500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे. इसे पूरा करने में करीब 12 से 15 माह लग सकते हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर खुद बिहार के कई शहरों, गांवों और कस्बों तक जाकर लोगों से संवाद करेंगे. जन सुराज पदयात्रा के लिए पश्चिमी चंपारण जाने से पहले प्रशांत किशोर ने पटना में पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें