Patna News: पटना के शाहपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. आर्मी में सूबेदार के 23 वर्षीय बेटे अमन कुमार उर्फ छोटू ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अमन कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. वह आईएसएम संस्थान में बीबीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था.
पिता सूबेदार के पद पर दानापुर में हैं तैनात
स्थानीय लोगों ने बताया कि, अमन के पिता सूबेदार शंभूनाथ दानापुर बीआरसी में तैनात हैं. गुरुवार रात 9:30 बजे ड्यूटी से घर लौटे थे. उस समय अमन सेकेंड फ्लोर पर था और पढ़ाई कर रहा था. सुबह जब अमन काफी देर तक नहीं जगा, तो घरवालों ने आवाज लगाई, लेकिन वह नीचे नहीं आया. कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि फर्श पर शव पड़ा हुआ है. सिर में गोली लगी थी. रिवॉल्वर में 6 गोलियां थीं, जिसमें से एक का इस्तेमाल किया गया था.
Also Read: बांग्लादेशी नागरिक को भारत में पनाह देने वाला किशनगंज से गिरफ्तार, BSF ने दो और तस्करों को उठाया
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था अमन
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार मनेर के हल्दी छपरा का रहने वाला है. बच्चों की पढ़ाई के लिए दानापुर के मुबारकपुर में सभी लोग रह रहे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि अमन कुछ दिनों से चिंतित था. किन परेशानियों से गुजर रहा था इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें