संवाददाता,पटना शहर के मौजूद सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार से खुल रहे हैं. पीयू और पीपीयू के कॉलेज दीपावली से लेकर छठ तक बंद हैं. कॉलेज खुलते ही कई कॉलेजों में सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं शुरू होंगी. इनमें से एक पटना वीमेंस कॉलेज है. कॉलेज में पढ़ने वाली पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया है. छात्राएं 11 नवंबर को जनरल एसेंबली का हिस्सा बनेंगी. इस दिन सभी छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी. छात्राओं की जनरल एसेंबली परीक्षा से पहले होती है और सभी को इस दिन उनका एडमिट कार्ड दिया जाता है. सेमेस्टर की परीक्षा 13 नवंबर से शुरू होगी और 18 को खत्म होगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 19-22 नवंबर के बीच ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है