11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित हुई सहायक अभियंता परीक्षा, शामिल हुए 40 फीसदी अभ्यर्थी

पटना जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हई.

-23562 आवेदकों में से 9424 शामिल हुए पहले दिन परीक्षा में संवाददाता, पटना पटना जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हई. 18 और 19 दिसंबर को होने वाली दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन तीन पालियों में परीक्षा हुई. इसमें प्रथम पाली में सामान्य अंग्रेजी, द्वितीय पाली में सामान्य हिंदी व तृतीय पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित की गयी. उक्त परीक्षा में कुल 23562 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये थे, जिनमें से परीक्षा में 9424 (40 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त दिखी और हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर अभ्यर्थी के बाहर निकलने तक वह सीसीटीवी के दायरे में रहे. परीक्षा कक्ष के भीतर अभ्यर्थियों का फेसिअल रिकग्निशन और बायोमेट्रिक भी लिया जा रहा था. बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. गुरुवार को तीन पालियों में अभियंत्रण पेपर की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें