बिहार में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगा है. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज के भोरे प्रखंड अंतर्गत रामनगर में हनुमंत कथा कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए लाखों भक्त रात भर पंडाल के नीचे ही जमे रहे. वहीं एक सवाल यह भक्तों के मन में अक्सर आता है कि बागेश्वर बाबा तक लोगों की अर्जी कैसे पहुंचती है. इसके बारे में बागेश्वर धाम से पहुंची कथा मंडली के उद्घोषक ने बताया है.
कैसे दे सकते हैं अर्जी? क्या है नियम…
कथा मंडली के उद्घोषक ने बताया कि दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए विशेष नियम हैं. अर्जी स्वीकार होने के लिए श्रद्धालुओं को लाल कपड़े में नारियल, सुपारी बांधकर अर्जी को अपने मानस पटल पर रखना होता है. उन्हें मन में सीताराम, ओम बागेश्वराय नम: की माला जपें.
अपना नाम किसी को नहीं बताएं
उद्घोषक ने बताया कि दिव्य दरबार में जाकर अपना नाम और समस्या आप किसी को नहीं बताएं. राम नाम का बस जप करते रहिए. जिसकी अर्जी स्वीकार होगी. बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर स्वयं कथा मंच से उस भक्त को बुलाएंगे.
मन में चल रहे प्रश्नों का होता है समाधान
दिव्य दरबार में जिस नाम की अर्जी स्वीकार हो जाएगी. उनके नाम से पर्ची बनती है. इसमें उस व्यक्ति के मन में चल रहे तमाम प्रश्नों का समाधान होगा. गोपालगंज में भी दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए लाखों भक्त उमड़े हैं. अपने नाम की अर्जी उन्होंने दरबार में लगायी है.