23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : बैंक लूट गैंग का सरगना बकरिया समेत पांच गिरफ्तार

पटना और शेखपुरा जिले में पिछले तीन माह में पांच बैंकों में लूट के मामलों में मुख्य आरोपित संतोष कुमार उर्फ बकरिया, उसकी पत्नी सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन मामलों में इस गैंग के दो सदस्य पहले ही पकड़े जा चुके हैं.

संवाददाता, पटना : पटना जिले के दुल्हिन बाजार, बिक्रम, धनरूआ व बिहटा और शेखपुरा जिले के बरबीघा में हुई बैंक लूट के मामलों में फरार मुख्य आरोपित संतोष कुमार उर्फ बकरिया, उसकी पत्नी सहित पांच को एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वे दानापुर में डकैती की योजना बना रहे थे, तभी टीम ने पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 15 कारतूस, पांच मोबाइल फोन, लूट के पैसे से खरीदी गयी बाइक, दो एटीएम कार्ड, दो राउटर और 47,500 रुपये बरामद किये हैं. इनमें संतोष उर्फ बकरिया के अलावा उसकी पत्नी दानापुर कैंट के कागजी मुहल्ले की आरती कुमारी उर्फ बसमतिया, दानापुर के सुल्तानपुर का पिंटू, सीतामढ़ी के बेलसंड के ठुमरा का सुमित कुमार उर्फ राहुल और गोला रोड का सागर राज शामिल हैं.

गैंग के दो सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

इसके पूर्व पटना पुलिस ने बकरिया गैंग के धनश्याम भारती व शत्रुघ्न कुमार को पकड़ा था. साथ ही पांच अगस्त को दुल्हिन बाजार में पीएनबी बैंक से लूट गये 20़ 48 लाख रुपये में से 2.28 लाख रुपये बरामद किये गये थे. इस घटना को धनश्याम, संतोष, उदय आदि ने अंजाम दिया था. ये जमीन का कारोबार करते थे. लेकिन काफी पैसा बकाया होने से दुल्हिन बाजार के पीएनबी बैंक में लूट की थी.

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में भी शामिल है बकरिया

प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा व उसके पिता सुधीर शर्मा हत्याकांड में भी संतोष उर्फ बकरिया शामिल रहा है. इसके अलावा वैशाली जिले के सोनपुर में सोना लूटकांड, दीघा थाने की बाटा फैक्ट्री के सामने गोलीबारी व हत्या, दीघा टेंपो स्टैंड में फायरिंग व नीरज पासवान की हत्या में भी वह शामिल रहा है. गिरफ्तार पिंटू पूर्व में बंगाल के वर्धमान जेल में रह चुका है और वहां से इसने बैंक लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनायी थी.

बिहटा से बरबीघा तक पांच बैंकों को लूटा था

05 अगस्त, 2024 : दुल्हिन बाजार में पीएनबी से 20 लाख रुपये से अधिक की लूट.

03 जुलाई, 2024 : बिहटा के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट01 जुलाई, 2024 : बरबीघा के एक्सिस बैंक से 25 लाख रुपये की लूट21 जून, 2024 : धनरुआ में एक्सिस बैंक में लूट15 जून, 2024: बिहटा के एक्सिस बैंक में लूट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें