19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीए करायेगा बिहार रूरल लीग, 10 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

ग्रामीण इलाकों की क्रिकेट प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें निखारने के उद्देश्य से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने बिहार रूरल लीग (बीआरएल) का आयोजन करेगा. इसके लिए बिहार के सभी 38 जिलों में टैलेंट हंट आयोजित किये जायेंगे़ जनवरी, 2025 में आयोजित होने वाली इस लीग में 10 हजार खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा.

पटना़ ग्रामीण इलाकों की क्रिकेट प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें निखारने के उद्देश्य से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने बिहार रूरल लीग (बीआरएल) का आयोजन करेगा. इसके लिए बिहार के सभी 38 जिलों में टैलेंट हंट आयोजित किये जायेंगे़ जनवरी, 2025 में आयोजित होने वाली इस लीग में 10 हजार खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा. बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार के क्रिकेटरों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने, प्रतिभा को निखारने और अपने आप को स्थापित करने का सबसे बड़ा मौका होगा. बहुत जल्द ही मैच की तिथि और आयोजन स्थल की घोषणा की जायेगी़

13 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार में सभी जिलों के वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें अब तक बिहार क्रिकेट संघ या जिला क्रिकेट संघ में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है वैसे खिलाड़ियों के लिए अब बीसीए बिहार रूरल लीग कराने जा रहा है. ताकि गांवों में छिपी प्रतिभा को ब्लॉक, पंचायत, स्कूल-कॉलेज से निकाल कर निखार कर उन्हें सीधे क्रिकेट की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि 13 वर्ष से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका दिया जायेगा़

ग्रामीण बच्चों के लिए होगा टूर्नामेंट

बिहार रूरल लीग के चेयरमैन सरफराज हुसैन ने बताया कि ग्रामीण बच्चों के लिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता यह रहेगी कि पंचायत से निकल कर ब्लॉक स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाये. जिसका नाम हमलोगों ने टैलेंट हंट रखा है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला की क्रिकेट इकाई खिलाड़ियों का चयन करेगी.

इस तरह होगा आयोजन

– सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे.

– सभी जिलों में 16 टीमों का होगा गठन.- 16 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया जायेगा.- सभी जिलों में 570 मैच खेले जायेगे.- प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी, एक स्टार क्रिकेटर और एक-एक ब्रांड एंबेस्डर शामिल होंगे.

– जिला लीग के बाद, एक जिला स्तरीय टीम बनायी जायेगी.

– सुपर लीग में कुल 38 टीमें भाग लेंगी

– लीग और सुपर लीग में कुल 649 मैच खेले जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें