BPSC Exam Paper Leak News: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने Bpsc 70वीं की प्राथमिक परीक्षा को लेकर सोमवार को एक अहम फैसला लिया. Bpsc ने पटना के बापू परीक्षा परिसर में आयोजित एग्जाम को रद्द कर दिया है. Bpsc के अध्यक्ष और सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 911 सेंटर के चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा आम तौर पर शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुई है. उन्होंने पेपर लीक होने की बातों को खारिज करते हुए साफ कहा कि परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी. दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेंटर पर हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान हो रही है.
SSP के नेतृत्व में 2 टीमें कर रही जांच
बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि SSP के नेतृत्व में 2 टीम बनी है. 25 से 30 छात्रों की पहचान हुई है. 100 जीबी डाटा की जांच जारी है. पहचान करने के बाद कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई की जाएगी. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई गड़बड़ी को लेकर पटना जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी. इस मामले की जांच आयोग की आईटी सेल भी कर रही है. जिन लोगों ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश करते हुए आईटी नियम का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Bihar में पेपर लीक रोकने के लिए एक्शन में नीतीश सरकार, संपत्ति जब्त करने की हो रही तैयारी
कब आयोजित होगी अगली परीक्षा
BPSC अध्यक्ष ने कहा कि जांच के दौरान यह भी देखने को मिला कि कुछ शरारती तत्व परीक्षा केंद्र के अन्दर मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे. वह कैसे मोबाइल लेकर घुसे, इसकी भी जांच की जा रही है. इन सभी के कारण जितने भी अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए, उनके प्रति भी आयोग की सहानुभूति है. केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट को देखते हुए बापू परीक्षा परिसर की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आयोग जल्द नई परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा. बापू परीक्षा परिसर में रद्द की गई परीक्षा जल्द ही ली जाएगी. इस रिजल्ट का प्रकाशन एक साथ किया जाएगा.