20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की दो दर्जन सीटों पर बिहार-पूर्वांचल के वोटरों ने दिखाया दम, नयी सरकार चुनने में रहा बड़ा रोल

दिल्ली की नयी सरकार बनाने में बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों की बड़ी भूमिका रही. करीब दो दर्जन सीटों पर इन वोटरों का दमखम दिखा है. जानिए पूरी जानकारी...

दिल्ली चुनाव परिणाम शनिवार को सामने आया तो आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो गयी. भाजपा ने लंबे अरसे बाद दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. भाजपा को 48 जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली. भाजपा को इसबार 40 सीटों का फायदा हुआ. वहीं AAP को 40 सीटों का नुकसान हुआ है. दिल्ली चुनाव में बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों ने अपनी ताकत दिखायी.

20 से अधिक सीटों पर बिहार-पूर्वांचल के वोटरों का दबदबा

दिल्ली चुनाव में बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों का दम दिखा. बिहार के रहने वाले कई उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. दिल्ली की कुल 70 सीटों में 20 से अधिक सीटों पर बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों का दबदबा रहा है. जिसके कारण करीब दो दर्जन सीटों पर पूर्वांचल के वोटरों ने अपनी ताकत दिखाकर चुनाव में जीत-हार तय किया.

ALSO READ: Delhi New CM : दिल्ली से पंजाब साधेगी बीजेपी! ये 5 नाम सीएम की रेस में सबसे आगे

दिल्ली में था चुनाव, चर्चे में रहा बिहार समेत पूर्वांचल

चुनाव दिल्ली का हो रहा था लेकिन केंद्र बिंदु बिहार समेत पूर्वांचल बना हुआ था. वजह साफ थी कि सत्ता की कमान किसके हाथों में होगी, यह तय करने में पूर्वांचल निवासी दिल्ली के वोटरों की बड़ी भूमिका होगी. लगभग दो दर्जन सीटों पर जीत-हार तय करने में इन वोटरों की भूमिका रही. बता दें कि कई सीटों पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जबकि कई सीटों पर भाजपा को इन वोटरों ने साथ दिया. बीजेपी के साथ ये वोटर अधिक दिखे, जिसका असर चुनाव परिणाम में साफ दिखा है.

बिहार समेत पूर्वांचल का हो रहा जिक्र

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव परिणाम आने पर बिहार में एनडीए के नेताओं ने भी ताल ठोकना शुरू कर दिया है. उन्होंने दिल्ली में बिहार समेत पूर्वांचल के लोगों की भूमिका बतायी. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूर्वांचल बिहार के लोगों ने आम आदमी पार्टी से अपमान का बदला लिया. वहीं राजद ने बुराड़ी और देवली सीट के परिणाम की तरफ ध्यान ले जाते हुए कहा कि वहां बिहार के लोग अधिक संख्या में वोटर हैं. लेकिन जदयू और लोजपा के प्रत्याशी की हार हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें