14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में यूपी नंबर वाली लग्जरी कार से मिला 74 लाख कैश, विधायकी के टिकट की होनी थी डीलिंग!

Bihar assembly election 2020, Patna police seize Rs 74 lakh from car: बिहार में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. वहीं वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है. इसी क्रम में बुधवार की देर रात पटना के गांधी मैदान के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने एक कार से 74 लाख रुपये बरामद किए. ये यूपी नंबर की लग्जरी कार है.

Bihar assembly election 2020, Patna police seize Rs 74 lakh from car: बिहार में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. वहीं वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है. इसी क्रम में बुधवार की देर रात पटना के गांधी मैदान के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने एक कार से 74 लाख रुपये बरामद किए. ये यूपी नंबर की लग्जरी कार है. इसकी डिक्की में बैग के अंदर रुपये मिले हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान उससे रुपये को कागज मांगे तो उसके पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की गयी है. सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि चुनावी गहमागहमी के बीच वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच एक फाॅर्चुनर गाड़ी से रुपये बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि यह गाड़ी सासाराम के किसी संजय सिंह की है. उसका नंबर यूपी का है. गाड़ी में राजद के झंडे-बैनर भी बरामद हुए हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अफवाह है कि बरामद रुपये को चुनावी लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था.

Also Read: Bihar Assembly Elections 2020 : कोरोना काल में नेता जी कैसे मांगने आएंगे वोट? 2015 से कितना अलग है इस बार का बिहार चुनाव

नितिन सिंह ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है कि यह पैसा कहां से और किसके पास ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह पैसा किस तरह का है, कहां ले जाया जा रहा था, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. गाड़ी में पैसा बरामद होते ही हड़कंप मच गया.

पुलिस के पदाधिकारियों और सदर एसडीओ को इसकी जानकारी दी गयी. तत्काल पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की. वहीं, पैसों की गिनती भी करायी गयी. पुलिस का कहना है कि सही जानकारी नहीं मिलने पर इसकी जांच आयकर अधिकारियों से करायी जायेगी. अब गाड़ी मालिक से इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.

Also Read: Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव का पढ़ें इतिहास, शुरू से लेकर अब तक की कहानी, कौन-कौन बने मुख्यमंत्री

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें