22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा के चुनाव प्रचार में जुटे नेता हुए कोरोना वायरस से संक्रमित : माकपा

Bihar Assembly Election 2020 CoronaVirus Latest Bihar Poitics News Update पटना : माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र और बिहार सरकार की कोराना विषाणु के खिलाफ लड़ाई में गैरजिम्मेदाराना रवैया है. भाजपा के चुनाव प्रचार में जुटे नेता कोरोना की चपेट में आ गये हैं. बिहार लौटे कामगारों के साथ अमानवीय व्यवहार किया, क्वारेंटीन केंद्रों को मनमाने ढंग से बंद करने के चलते कोराना का कहर दूर दराज के गांवों तक फैल रहा है. एक तरफ कोराना का आतंक दूसरी ओर तालाबंदी से रोजगार की समाप्ति से बिहार की 80 प्रतिशत जनता का जीवन भिखारियों जैसा हो गया है और सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है.

Bihar Assembly Election 2020 CoronaVirus Latest Bihar Poitics News Update पटना : माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र और बिहार सरकार की कोराना विषाणु के खिलाफ लड़ाई में गैरजिम्मेदाराना रवैया है. भाजपा के चुनाव प्रचार में जुटे नेता कोरोना की चपेट में आ गये हैं. बिहार लौटे कामगारों के साथ अमानवीय व्यवहार किया, क्वारेंटीन केंद्रों को मनमाने ढंग से बंद करने के चलते कोराना का कहर दूर दराज के गांवों तक फैल रहा है. एक तरफ कोराना का आतंक दूसरी ओर तालाबंदी से रोजगार की समाप्ति से बिहार की 80 प्रतिशत जनता का जीवन भिखारियों जैसा हो गया है और सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है.

अवधेश कुमार ने कहा कि कोराना ग्रस्त बड़े अधिकारियों, डाक्टरों, राजनेताओं को अपने इलाज के लिए बेड हासिल नहीं हो रहा है तो हम आम लोगों की स्थति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं. पार्टी मांग करती है कि तत्काल सभी जिला अस्पतालों में जांच, इलाज तथा सभी आवश्यक उपकरणों की युद्ध स्तर पर व्यवस्था के साथ-साथ, गरीबों वंचितों के लिए भोजन के अलावे 7500, रुपये प्रतिमाह तत्काल सुनिश्चित किया जाये.

भाजपा पदाधिकारी समेत 75 कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय पटना जिला में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 10 जुलाई से ही एक तरह से बंद है. पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी और अन्य लोग नहीं आते थे. हालांकि, कार्यालय में कुछ लोग रहते थे और कुछ नियमित आने वाले कार्यकर्ता भी आते थे. परंतु कोरोना जांच होने के बाद कार्यालय में नियमित रहने वाले और रोजाना आने वाले कुछ कार्यकर्ता भी संक्रमित निकल गये. इसके बाद यह कार्यालय पूरी तरह से बंद ही हो गया है. इस मामले में कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि यहां रहने वाले जो लोग संक्रमित पाये गये हैं, उन्हें पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में बने कोविड-19 आइसोलेशन केयर सेंटर में क्वारेंटिन कर दिया गया है.

बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 1432 कोरोना पॉजिटिव मामले

गौर हो कि बिहार में मंगलवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 1432 नये कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं. नये संक्रमित राज्य के सभी 38 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 18853 पहुंच गयी है. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में 13019 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 143 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कुल 10018 लोगों की जांच की गयी.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें