20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा कर रही बड़ी बैठक, एक दिग्गज नेता पर भी ले सकती है फैसला

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बड़ी बैठक रविवार को हो रही है. इस बैठक में एक सीनियर नेता को लेकर भी बड़ा फैसला पार्टी ले सकती है. जानिए....

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक रविवार से शुरू होने जा रही है. इस बैठक में बिहार प्रदेश कोर कमिटी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा इस बैठक में एजेंडा तय कर सकती है. वहीं एनडीए गठबंधन में एक बड़े नेता को लेकर भी निर्णय हो सकता है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम सीनियर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दिल्ली पहुंचे बिहार भाजपा के सीनियर नेता

रविवार को बिहार भाजपा के कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में शुरू हो रही है. इस बैठक में बीजेपी बिहार कोट कमेटी के सभी 31 सदस्य भाग लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया समेत तमाम सीनियर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली स्थित आवास पर शनिवार को सभी नेता जुटे और एक छोटी बैठक की. जिसमें कोर कमेटी की होने वाली बैठक का एजेंडा तय किया गया.

ALSO READ: Video: तेजस्वी यादव पटना में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे, रात 10 बजे गरमाया माहौल

कोर कमेटी की बैठक में क्या तय होगा?

बिहार भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले का एजेंडा तय होगा. विपक्ष को जवाब देने और एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही राज्य में चल रहे संगठन चुनावों को लेकर भी मार्गदर्शन सीनियर नेता देंगे. बिहार में जिला और राज्य स्तर पर भाजपा संगठन का चुनाव होना है. मंडल स्तर पर यह चुनाव हो चुका है. इसपर भी बात होगी.

पशुपति पारस पर भाजपा ले सकती है फैसला

इस बैठक में एनडीए के दलों को साथ लेकर चलने की बात होगी और इस बैठक में लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष पशुपति पारस को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है. पशुपति पारस एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बैठक में इसपर भी फैसला लिया जा सकता है. वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि बिहार चुनाव 2025 तक बैठकों का दौर चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें