15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Result: दरभंगा प्रमंडल का बेहतर रहा प्रदर्शन, टॉप-10 में 13 टॉपर

Bihar Board 10th Result: दरभंगा प्रमंडल में इसका 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बेहतर हुआ है. शहर के मुकाबले गांव का प्रदर्शन बेहतर रहा है. तीन जिलों में समस्तीपुर का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

Bihar Board 10th Result: पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2024 में दरभंगा प्रमंडल का प्रदर्शन इस साल पहले से बेहतर रहा है. टॉप-10 में इस प्रमंडल से कुल 13 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. राज्य स्तर पर देखा जाये तो बेशक पहला स्थान पूर्णिया के ने पाया है, लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर पर दरभंगा प्रमंडल का ही कब्जा रहा. राज्य के दूसरे टॉपर दरभंगा प्रमंडल का ही आदर्श कुमार रहे, जिन्होंने 488 अंक पाया है. आदर्श कुमार वी. हाइस्कूल, मौजीदपुर नार्थ, समस्तीपुर के छात्र हैं. वहीं तीसरे टॉपर सुमन कुमार भी दरभंगा प्रमंडल से ही हैं. सुमन कुमार को 486 अंक मिले हैं. न्यू अपग्रेड हाइस्कूल, मधुबनी के छात्र सुमन कुमार टॉप-5 में आनेवाले इस प्रमंडल के दूसरे छात्र हैं. सर्वदय एचएस गंगासागर, दरभंगा के छात्र शिवम कुमार ने 482 अंक के साथ राज्य में सातवां स्थान पाया है.

दरभंगा प्रमंडल मैट्रिक के टॉपर

रैंकिंग नाम
02आदर्श कुमार488-वी हाइस्कूल मौजीदपुर नार्थसमस्तीपुर
03सुमन कुमार 486 – न्यू अपग्रेड हाइस्कूलमधुबनी
07शिवम कुमार चौधरी482सर्वोदय एचएस गंगासागरदरभंगा
07 सुमन कुमार 482हाइस्कूल , रूपालीसमस्तीपुर
08प्रवीण कुमार 481 हाइस्कूल, मालदाहसमस्तीपुर
08 कुंदन कुमार यादव481एचएस गोथानी, कुशेश्वर स्थान,दरभंगा
08 सत्यम कुमार चौरसिया 481अनूप हाइस्कूल, मधुबनी
09 दिव्या कुमारी480एसके हाइस्कूल, जितावरपुरसमस्तीपुर
09 नीरज कुमार 480 न्यू अपग्रेड हाइ एससीएच सिद्धाप परसाही लदनिया, मधुबनी
09 अंशु कुमार 480हाइस्कूल, समस्तीपुर
09 कुमारी रंजना480 एलएल हाइस्कूल, शरीसी, समस्तीपुर
10 शिव कुमार प्रसाद साह 479 हाइस्कूल, जयनगर,मधुबनी
10 नीतीश कुमार479 हाइस्कूल, खुटौना, मधुबनी

मजदूर का बेटा है आदर्श, बना सेकेंड टॉपर

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के छात्र आदर्श कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 488 अंक प्राप्त कर बिहार का सेकेंड टॉपर बना है. मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव निवासी रामनाथ महतो के पुत्र आदर्श बचपन से ही मेधावी है. पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. मां नीलम देवी गृहणी के साथ सिलाई का काम कर गुजर-बसर कर रही है. सीमित संसाधन में माता-पिता आदर्श के जुनून को गति देने में जुटे रहे. आदर्श अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए आईआईटीएन बनाने की बात कही है.

स्टेट टॉपर की सूची में नौवें स्थान पर है दिव्या, बनना चाहती हैं डॉक्टर

समस्तीपुर जिले के सदर प्रखंड के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की छात्रा मेधावी छात्रा दिव्या ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 480 अंक लाकर नौवां स्थान पाया है. जितवारपुर गांव निवासी मनोज कुमार और रीना देवी के पुत्री दिव्या के पिता किसान हैं और मां गृहिणी है. उसने बताया कि विद्यालय के अलावा प्रतिदिन वह सात से आठ घंटे तक नियमित रूप से अध्ययन करती थी. वह कहती हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार हो ही नहीं सकती. उन्होंने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए भी जमकर मेहनत की. सुखद परिणाम सामने है. वह आगे डॉक्टर बनना चाहती है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

खिलौना बेचने वाले के बेटे सत्यम को मिला आठवां रेंक

मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के भटसिमर पूर्वी पंचायत के बसुवानी गाँव निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया का बेटा सत्यम कुमार चौरसिया बिहार में मैट्रिक परीक्षा में आठवां रेंक लाया है. सत्यम कुमार चौरसिया 2 उच्च विद्यालय भटसिमर का छात्र है. सत्यम का पिता मेले में घूम घूमकर खिलौना बेचता है. बेहद ही गरीबी में अपने चार बच्चों को पढ़ाने के साथ परिवार का भरण पोषण करता है. सत्यम कुमार ने बताया की आईआईटी से स्नातक करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास करना उसका लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें