10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपार्टमेंटल और सुधार परीक्षा वाले स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल परीक्षा में नहीं होंगे शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2025 आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जायेगी

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2025 आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र- छात्राओं को प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाना है. इसको लेकर बोर्ड ने माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है. बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि के छात्र-छात्राओं का पूर्व की माध्यमिक परीक्षा में उन्हें प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका परिणाम तैयार किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्राओं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत, नृत्य और दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जानी है. बोर्ड ने कहा है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय में भेजी जायेगी. विद्यालय के प्रधान अपने प्रतिनिधि को भेजकर परीक्षा की तिथि से पूर्व सभी सामग्री प्राप्त करेंगे. परीक्षा का संचालन कैसे करना है और इसके बाद सामग्री किस तरह डीइओ कार्यालय में भेजी जानी है. इससे जुड़े भी दिशा-निर्देश बोर्ड ने प्राचार्यों को दिये हैं. परीक्षा के संचालन के बाद 28 जनवरी तक अनिवार्य रूप से परीक्षा से संबंधित सभी कागजातों को डीइओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चिह्नित विद्यालयों में विद्यार्थी व्यावसायिक विषयों की शिक्षा ले रहे हैं. इसके तहत जिन संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. उन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. बोर्ड ने कहा है कि शेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इन विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें