16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: दारोगा परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने लगाया स्टे

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम छोटी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com

लाइव अपडेट

बिहार में दारोगा समेत 2446 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को झटका, हाईकोर्ट ने ज्वाइनिंग पर लगाई रोक

2446 दारोगा परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में केस किया था. शिकायतर्काओं का पक्ष अधिवक्ता रितिका रानी ने हाईकोर्ट में लड़ा. उन्होनें कहा कि सुधीर कुमार गुप्ता समेत 268 अभ्यर्थियों ने यह शिकायत की है कि उन्होंने एग्जाम में कट ऑफ स्कोर से अधिक नंबर के प्रश्न सही हल किये हैं. वहीं आयोग ने जब 1 अगस्त 2021 को अपने वेबसाइट पर स्कोरकार्ड अपलोड किया तो पाया गया कि करीब 236 कंडिडेट के नंबर कट ऑफ से अधिक हैं लेकिन उनका चयन नहीं हुआ.अधिवक्ता रितिका रानी ने बताया कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली गई. आज बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टे लगा दिया है. उन्होंने बताया कि अब अभी किसी भी अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया जाएगा. बहाली की प्रक्रिया रोक दी जाएगी. आयोग को अदालत में कई अनसुलझे सवालों के जवाब देने होंगे.

2446 दारोगा परीक्षा में हाईकोर्ट का स्टे

दारोगा परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हाईकोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा के रिजल्ट को लेकर चैलेंज किया था. आज हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. जिसके बाद अब अदालत की सुनवाई तक ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी.

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड: मानवाधिकार आयोग का मुख्य सचिव को नोटिस

मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गये 65 लोगों के आंखों की रोशनी चली गयी. बुधवार तक कुल 15 लोगों की आंखें निकाली गयी है. इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने भी हस्तक्षेप किया है. बिहार मानवाधिकार आयोग के वकील एस के झा ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है. NHRC ने मुख्य सचिव से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

बस के अंदर तहखाना बनाकर रांची से लाया जा रहा था शराब

पटना के संपतचक बाईपास में आकर जब एक बस लगी तो उसके अंदर से कुछ सामान निकाले जा रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम भी वहीं मौजूद थी. टीम के अधिकारियों को कुछ शंका हुई तो वो चेकिंग के लिए गये. जब सामान की तलाशी ली गई तो उसमें शराब के बोतल भरे हुए थे. जिसके बाद बस को जब्त कर लिया गया. पूरे बस की तलाशी ली गई.

पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

छपरा में नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले में लोगों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. बालू माफियाओं से सांठ गांठ के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. वहीं दो अन्य पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. काफी देर के बाद दोनों को छुड़वाया जा सका.

बिहार विधानसभा के बाहर मिले शराब की बोतल मामले में केस दर्ज

बिहार विधानसभा के बाहर मिले शराब की बोतल मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. सचिवालय थाना में थानाध्यक्ष के बयान पर केस दर्ज किया गया है.

अरवल में सड़क हादसे का शिकार बना मासूम, हाइवे जाम

अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक 10 साल का बच्चा सड़क हादसे का शिकार हो गया. बच्चे की मौत के बाद नाराज लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटा और हाइवे को जाम कर दिया गया.

लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 90 हजार रूपये छीने

बुधवार को दिनदहाड़े खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर प्रसन्डो हाई स्कूल के निकट बाइक सवार सशस्त्र लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 90 हजार रूपये की छिनतई कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अग्रहण गांव निवासी राजा कुमार केसरी अग्रहण गांव में ही सीएसपी चलाता है. बुधवार को वह बैंक ऑफ इंडिया की हवेली खड़गपुर शाखा से 1 लाख 90 हजार रूपये की निकासी कर अगहण गांव वापस लौट रहा था तभी एनएच 333 खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर प्रसन्डो हाई स्कूल के निकट हथियार के बल पर सड़क लुटेरों ने 1 लाख 90 हजार रूपये छीन कर फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर में 15 लोगों के निकाले गये आंख

जूरन छपरा स्थत आइ हॉस्पिटल मे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले सभी 65 लोगो की आंखो की रोशनी इन्फेक्शन के कारण चली गयी है. यह आशंका मंगलवार को आइ हॉस्पिटल पहुंची मेडिकल टीम ने जांच के बाद जतायी है. उधर, अब तक 15 लोगो की आंखे निकाली जा चुकी है.

मुंगेर में स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन जख्मी

बुधवार को खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर प्रसन्डो के निकट एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल युवकों का इलाज खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार खंडबिहारी गांव निवासी अमित कुमार, लालू कुमार और बाबुल कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर खड़गपुर की तरफ आ रहा था. प्रसन्डो के निकट एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया . दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.तीनों घायल युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

दो बाइकों की टक्कर के बाद विस्फोट, डिक्की में रखा बम फूटा

मोतिहारी में दो बाइक की टक्कर के बाद अचानक बड़ा विस्फोट हुआ. धमाके में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बाइक की डिक्की में बम रखा हुआ था जो फट गया.

भोलानाथ फ्लाइओवर का काम जल्द होगा शुरू

भागलपुर: भोलानाथ अंडरपास की जगह फ्लाइ ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द अपनायी जायेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि उन्होंने इसके लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बात की है. उनकी ओर से भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही फ्लाइओवर ब्रिज के लिए टेंडर किया जायेगा. सांसद ने बताया कि जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को रेलवे से मंजूरी मिल गयी है. रेलवे की ओर से पुल निर्माण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को न केवल इस बात की लिखित जानकारी दी गयी है, बल्कि रिमाइंडर भी भेजा गया है.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली

बुधवार को दिन के सवा एक बजे के आस पास अपराधियों ने राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के केशव राय गली के निकट जनता होटल के पास लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान नहीं हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की छानबीक कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है गटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए.

पटना में लूट के दौरान मारी गोली

राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर सैकड़ों लोगों के बीच केशव राय गली के निकट लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधी लूटपाट की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भागने में सफल रहे.

गुरुवार तक सीआईडी को सौंपनी है जांच

मधुबनी के झंझारपुर में व्यवहार न्यायालय के ADJ-1 अविनाश कुमार और पुलिस वालों के बीच हुई मारपीट मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. पटना उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस मामले में यह आदेश जारी किया है. वहीं गुरुवार तक राज्य सरकार को इस मामले की जांच अब सीआईडी को सौंपनी है.

मधुबनी में जज की पिटाई मामले की जांच अब CID के पास

मधुबनी के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के ADJ-1 अविनाश कुमार और पुलिस वालों के बीच हुई मारपीट की जांच अब CID करेगी. पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया है.राज्य सरकार को गुरुवार तक CID को जांच सौंपने का आदेश दिया गया है.SP रैंक के अधिकारी से नीचे के अधिकारी इस मामले की जांच नहीं करेंगे.

बिहार विधानसभा: भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया. दरभंगा में तैनात ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के पास से 65 लाख नगद बरामद किया गया था. उसके बाद भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आज विधानसभा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया.

बिहार: बड़ा रेल हादसा टला

बिहार में एकबार फिर बड़ा रेल हादसा टला है. मोतिहारी में चलती मालगाड़ी की बोगियां अलग हो गई. बुधवार की सुबह रेल ट्रैक पर गाय को गुजरते देख चालक ने मालगाड़ी में ब्रेक लगाई. जिसके बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे चेन से अलग हो गये. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप ये घटना घटी है.मालगाड़ी स्टोन चिप्स लोड कर रामगढ़वा स्टेशन जा रही थी.

इमाम अख्तर की हत्या मामले का खुलासा, 2 गिरफ्तार

जानीपुर थाना अंतर्गत मुर्गियाचक में 3 नवंबर को अख्तर इमामपुर उर्फ अख्तर मुखिया की उसके दलान के गेट पर ही तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फुलवारी शरीफ और जानीपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक में एक सुपारी देने वाला सज्जू और दूसरा सुपारी लेकर हत्या करने वाला सोनू और उसका साथी शूटर है. बता दें कि अख्तर मुखिया ने हाथी के नाम पर 5 करोड़ की संपत्ति कर दी थी और चर्चे में रहे थे.

वैशाली में थानेदार के ठिकानों पर रेड

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में ये रेड हुई है.अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है.लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास व सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान में एक साथ रेड हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें