15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: बेलागंज सीट से NDA ने उतारा महिला उम्मीदवार, जानें कौन हैं दबंग मनोरमा देवी?

Bihar By Election 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर जदयू ने बेलागंज विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू ने मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है.

Bihar By Election 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर जदयू ने बेलागंज विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू ने मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है. जिसके बाद से अब लड़ाई त्रिकोणिय हो गई है. इस विधानसभा सीट से तय माना जा रहा था की NDA यहां से महिला उम्मीदवार को उतारेगा. क्षेत्र में यह भी चर्चा थी कि दबंग मनोरमा देवी यहां से जदयू की प्रत्याशी होंगी. बता दें कि मनोरमा देवी बाहुबली छवि की हैं. पूर्व में उनपर कई आरोप लगे हैं.

1970 में हुआ मनोरमा देवी का जन्म

मनोरमा देवी ट्रक ड्राइवर हजारा सिंह और ढाबे वाली कबूतरी देवी की बेटी हैं. इनका जन्म 1970 में हुआ और यहीं से शुरू हुई मनोरमा की यात्रा, जो राजनीतिक गलियारे से होते हुए जेल तक भी पहुंच गई थी. बिंदी यादव उस जमाने में उतना कुख्यात तो नहीं थे लेकिन छोटी-मोटी ठेकेदारी करता था और उसका अक्सर उस ढाबे पर आना-जाना होता था. उसी दौरान बिंदी यादव ने मनोरमा से 1989 में देवघर में शादी कर ली. बिंदी यादव की यह दूसरी शादी थी

शादी के बाद चमकी पति की किस्मत

मनोरमा यादव से शादी के बाद बिंदी यादव का दिन बदलने लगा. 1990 में बिहार में लालू राज आ गया. बिंदी यादव ने अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बिंदी यादव और मनोरमा देवी आसमान छूने लगें. बिंदी यादव उस जमाने में गया का आतंक बन गया. जल्दी ही उस इलाके का बड़ा ठेकेदार भी बन गया. पैसों की बरसात होने लगी.

Also Read: बीजेपी छोड़ बिहार में नई पार्टी बनाएंगे RCP SINGH, पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने से थे नाराज

मनोरमा देवी का राजनीतिक सफर

इस परिवार का शुरू से ही आरजेडी से जुड़ाव रहा है. लालू प्रसाद यादव उनके आदर्श रहे हैं. 2001 में बिंदी यादव जिला परिषद का अध्यक्ष बना, तो मनोरमा यादव 2001 में मोहनपुर ब्लॉक की प्रमुख बनी. ब्लॉक प्रमुख रहते हुए उन्होंने MLC तक का सफर तय किया. वे जदयू से MLC भी रह चुकी हैं. 2020 में मनोरमा देवी को जदयू से टिकट दिया गया था. लेकिन, उनको हार का सामना करना पड़ा.

दबंग स्वभाव की हैं मनोरमा देवी

मनोरमा देवी जो स्वाभाव से दबंग हैं. बिंदी यादव अपराध और हथियार के बल पर इलाके का दबंग बना. लेकिन बिंदी यादव की हिम्मत नहीं कि वो अपनी दूसरी पत्नी मनोरमा देवी के सामने ऊंची आवाज में बात भी करे. इसी साल महिला दिवस के अवसर पर मनोरमा यादव ने महिला सशक्तिकरण पर जमकर भाषण दिया था.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें