Bihar By Election: बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले का ट्रेलर है. बिहार, महाराष्ट्र, यूपी में राजग की बंपर जीत के बाद नीरज कुमार बबलू ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अपने आवास पर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान मंत्री और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
पीएम मोदी की नीतियों में जनता को भरोसा: बबलू
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों में जनता के भरोसे का परिणाम है. इस जीत के लिए हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है. यह जीत जनता की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी देश और तमाम राज्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं, उसका उदाहरण महाराष्ट्र की यह जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनकी नीतियों को जनता ने मान्यता दी है.
राजद का होगा सूपड़ा साफ
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जीत के साथ साथ सबसे बड़ी जीत बिहार विधानसभा उपचुनाव का है. जहां एनडीए ने चारों सीट जीती है. विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का विरोधियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बिहार में सभी चार सीटें जीतना एनडीए की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सरकार बनाएगी.
नीरज कुमार बबलू सिंह ने आगे कहा कि पूरे देश के लिए नारा है बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे. इसका नतीजा है कि बिहार के चारों सीट हम जीते हैं. आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चारों सीटों पर एनडीए का जीत केवल ट्रेलर है, आगामी विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा. एनडीए की सरकार बनना तय है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार को मिली एक और फोर लेन की सौगात, निर्माण पर खर्च होंगे 5500 करोड़