23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar bypolls election 2024: बेलागंज सीट पर होगा ‘यादवी’ संग्राम

Bihar bypolls election 2024 सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद से उम्मीदवार बनना करीब-करीब तय है. सुरेंद्र प्रसाद की बेलागंज सीट से पिछले लगातार सात विधानसभा चुनाव से जीत होती आयी है.

Bihar bypolls election राज्य की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. सियासी जानकार बताते हैं कि इस बार बेलागंज के चुनावी मैदान में ‘यादवी’ संघर्ष की संभावना बनती दिख रही है. इंडिया अलायंस से राजद में बेलागंज से पांच बार के विधायक रहे और जहानाबाद के मौजूदा सांसद सुरेंद्र यादव के परिजनों को ही मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है.

इनमें सांसद के बेटे विश्वनाथ यादव का नाम सबसे ऊपर है. राजद की ओर से जल्द नाम की घोषणा की जायेगी. दूसरी ओर, एनडीए के भीतर यह सीट जदयू को मिली है. जदयू में सबसेऊपर पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी का नाम है. हालांकि, उम्मीदवार के नाम की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से एक से दो दिनों के भीतर कर दी जायेगी.यहां जन सुराज भी अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.जन सुराज सूत्रों के अनुसार शनिवार को पार्टी अपने आधिकारिक उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने वाली है.

सात चुनावों में बेलागंज से सुरेंद्र यादव की होती आयी है जीत

राजद के सियासी जानकारों के अनुसार सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद से उम्मीदवार बनना करीब-करीब तय है. सुरेंद्र प्रसाद की बेलागंज सीट से पिछले लगातार सात विधानसभा चुनाव से जीत होती आयी है. इससे पहले दो चुनाव वह जनता दल प्रत्याशी के रूप में जीते थे. पांच बार राजद के टिकट पर उन्हें जीत मिली है.

2020 में लोजपा ने बिगाड़ा था जदयू का रास्ता

बेलागंज की सीट एनडीए के लिए बेहद चुनौती पूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार जदयू इस बार मनोरमा देवी को चुनाव मैदान में उतार सकता है. कयासबाजी मनोरमा देवी के पुत्र राॅकी यादव के नाम पर भी हो रही है. हाल ही में एनआइए के डीएसपी की गिरफ्तारी मामले में राॅकी यादव का नाम एकबार फिर उभरा है. पिछले 2020 के चुनाव में जदयू ने कुशवाहा उम्मीदवार के रूप में अभय सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन राजद की यादव और मुसलिम ‘माय’ समीकरण के सामने जदयू-भाजपा गठबंधन विफल हो गया.इस चुनाव मे ंलोजपा ने भी उम्मीदवार उतारे थे, जिसे 12 हजार मतों से संतोष करना पड़ा था.

इस बार जदयू को उम्मीद

जदयू को इस बार उम्मीद है कि उसे अपने जनाधार के अलावा भाजपा व लोजपा तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी व जीतन राम मांझी की हम पार्टी से जुड़े जनाधार का भी साथ मिलेगा. सामाजिक समीकरण में बेलागंज में यादव और मुस्लिम मतदाताओं की अधिकता है. लेकिन, ‘माय’ समीकरण के इतर वोट इन पर भारी पड़ सकता है. जदयू और एनडीए की नजर इसी वोट पर होगी.

2020 में किसे मिले कितने वोट

पार्टी- उम्मीदवार- मिले वोट- प्रतिशत

राजद- सुरेंद्र यादव- 79,708- 46.91 प्रतिशत

जदयू-अभय कुशवाहा- 55,745- 32.81 प्रतिशत

लोजपा-रामाश्रय शर्मा-12005- 07.07 प्रतिशत

2020 विधानसभा चुनाव में एक बार अपनी पार्टी को जिताया. राजद प्रत्याशी के रूप में उन्होंने जदयू के अभय कुमार सिन्हा को पराजित किया गया. यहां भी सुरेंद्र यादव को निर्णायक 46.91 प्रतिशत वोट मिले. जीत निर्णायक रही. बता दें कि राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद के लोकसभा में चुन लिये जाने से यह सीट खाली हुई है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Bypolls Election 2024: इमामगंज विस क्षेत्र का तीन स्थानीय उम्मीदवार कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

Bihar bypolls election 2024: तरारी में त्रिकोणात्मक संघर्ष, भाकपा माले को सीट बचाने की चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें