11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet: पटना में 3 नए 5-स्टार होटल को कैबिनेट की मंजूरी, मॉल भी होगा शामिल

Bihar Cabinet: पटना में तीन नए फाइव स्टार होटल बनाने की स्वीकृति मिल गई है, जिसमें मॉल भी होगा. सुल्तान पैलेस की ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित करते हुए फाइव स्टार हेरिटेज होटल बनाया जाएगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इन होटलों के निर्माण से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

Bihar Cabinet: बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नये पांच सितारा होटलों के निर्माण किया जाएगा. यह निर्माण होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर पीपीपी मोड में किया जाएगा. तीनों होटल में मॉल भी होगा. मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही 46 एजेंडों पर मुहर लगी है.

सुल्तान पैलेस को बनाया जाएगा हेरिटेज होटल

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि सुल्तान पैलेस की वर्तमान ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित करते हुए पांच सितारा हेरिटेज होटल बनाया जाएगा. जबकि होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर स्थित वर्तमान संरचना को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर कम से कम 100 कमरों की क्षमता वाला पांच सितारा होटल बनाया जाएगा और बांकीपुर तथा सुल्तान पैलेस में कम से कम 150-150 कमरे बनाए जाएंगे.

फोर स्टार होटल का भी होगा निर्माण

डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर कम से कम 100 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटल तथा बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की जमीन पर कम से कम 150-150 कमरों की क्षमता वाले होटल बनाए जाएंगे. शेष जमीन पर फोर स्टार होटल का निर्माण वैकल्पिक होगा, अनिवार्य नहीं. इन तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए प्रस्तावित तीन भूखंडों का उपयोग मिश्रित उपयोग यानी आतिथ्य क्षेत्र और सार्वजनिक बाजार (खुदरा क्षेत्र) के लिए किया जाएगा. इस कार्य के लिए लीज अवधि 60 वर्ष होगी, जिसे 30 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: 6421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 46 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना में पांच सितारा होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी: नीतीश मिश्र

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने पटना में पांच सितारा होटल के पीपीपी मोड में निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी देने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. और कहा है कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा के लिये पटना में पांच सितारा होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, तीन नए पांच सितारा होटलों का निर्माण किये जाने से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि तो होगी ही साथ ही साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.

इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर के कोचिंग में हुई गोलीबारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें