26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट बैठक संपन्न, नीतीश सरकार ने 33 एजेंडों पर लगायी मुहर

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने प्रदेश के 33 एजेंडों पर मुहर लगायी.

Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. विभिन्न विभागों से जुड़े हुए कुल 33 एजेंडों पर इस बैठक में मुहर लगी. गृह, विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य कई विभागों से जुड़े मामले को हरी झंडी मिली है. मंडल कारा, अरवल के निर्माण के लिए 38 करोड़ से अधिक की राशि को स्वीकृति दी गयी.

अरवल मंडल कारा समेत अन्य परियोजनाओं से जुड़े एजेंडे

अरवल मंडल कारा के निर्माण के लिए 38 करोड़ 31 लाख 21 हजार की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. वहीं दोन शाखा नहर के पुनस्थापन कार्य के लिए 7640.95 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) नियमावली 2024 को हरी झंडी दी गयी. कैमूर जिले के करमचट इको-टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए 49 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दी गयी.

ALSO READ: आर्म्स लाइसेंस पर पटना हाईकोर्ट का एक और फैसला, इस आधार पर रद्द नहीं होगा आपका आवेदन…

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी से जुड़े एजेंडे

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी सोसायटी के अधीन इंजीनियर/ तकनीकी/ सलाहकार के एक पद और विज्ञान सलाहकार के एक पद यानी दो अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. वहीं राज्य के सभी राजकीय आयुर्वेद/ होम्योपैथिक/यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रोगियों के उपचार के अवधि के दौरान भोजन की व्यवस्था के लिए जीविका दीदी के द्वारा सम्पोषित समुदायिक संगठन यानी दीदी रसोई से जुड़ी स्वीकृति भी दी गयी.

पथ निर्माण विभाग के एजेंडे..

सहरसा में मत्सयगंधा झील और उसके पास पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए 98 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दी गयी. वहीं पथ निर्माण विभाग के द्वारा हिलसा पथ प्रमंडल में हिलसा-नूरसराय पथ के चौड़ीकरण और मजबूती कार्य के लिए 139 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी मिली है. मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों से जुड़े एजेंडों के अलावे भी कई एजेंडों पर मुहर लगी है. कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें