Bihar chief secretary: बिहार को नया डीजीपी मिल गया है. IPS आलोक राज ने आरएस भट्टी की जगह ली और सूबे के नए पुलिस कप्तान बन गए हैं. वहीं अब बिहार को नया मुख्य सचिव भी मिलने वाला है. बिहार में टॉप ब्यूरोक्रेसी में हो रहे बदलाव के बीच एक ओर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा को केंद्र ने उनके मूल बिहार कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है. जिससे उनका बिहार का मुख्य सचिव बनना लगभग तय ही माना जा रहा है.
क्यों तय माना जा रहा अमृत लाल मीणा का मुख्य सचिव बनना?
बिहार कैडर के 1989 बैच के आइएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा का बिहार का मुख्य सचिव बनना तय हो गया है.अब बस राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होने का इंतजार है. भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना को उनके मूल कैडर बिहार में वापस भेजने की मंजूरी शुक्रवार को दे दी है. कार्मिक,लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
कौन हैं IAS अमृत लाल मीणा?
IAS अमृत लाल मीणा 1989 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी भी वाे निभा चुके हैं. अमृत लाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे.उल्लेखनीय है कि राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल 31 अगस्त यानी आज समाप्त हो रहा है. उम्मीद है कि शनिवार को ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
बिहार को मिला नया डीजीपी
इधर, बिहार सरकार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी और 1989 बैच के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की जिम्मेदारी सौंपी है. गृह विभाग ने शुक्रवार को निवर्तमान डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय सेवा के लिए विरमित करने के साथ ही आलोक राज को बिहार के डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. देर शाम उन्होंने सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.
आरएस भट्टी अब CISF के डीजी बने
आरएस भट्टी 18 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी बने थे. उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक था, लेकिन इस बीच केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आलोक राज को नये डीजीपी की कमान सौंपी गयी है. आरएस भट्टी को केंद्र में सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) का डीजी बनाया गया है.