अवधेश यादव, किशनगंज
Bihar News सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले को कई सौगातें दीं. इसके साथ ही उन्होंने कई कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री का आगमन किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी पंचायत में मंगलवार को हुआ. सीएम के साथ प्रभारी मंत्री – सह- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी एवं पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू भी साथ मौजूद थे. सीएम ने कहा कि किशनगंज जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा.
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में ठाकुरगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेसरी पंचायत के कटहल डांगी में जीविका दीदियों से संवाद किया और उनके काम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा उदाहरण जीविका दीदियां हैं.
इनके योगदान से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव हुआ है. जीविका दीदियों की बदौलत महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है. उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ी है और उनका आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल भी विकसित हुआ है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..
मुख्यमंत्री ने कटहलडांगी में 52.15 लाख रुपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने ठाकुरगंज बाईपास का अवलोकन किया. किशनगंज प्रखंड की हालामाला पंचायत के मोतीहारा गांव में 9 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद समीप में स्थित चाय बगान का भी अवलोकन किया. सीएम कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी के अल्पसंख्यक आवासीय-सह-छात्रावास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बच्चों के द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन किया व उनका उत्साह बढ़ाया.
235 विकासात्मक योजनाओं की भी दी सौगात
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे और यहां उन्होंने ज़िले वासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपये की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इनमें 14962.1 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन तथा 35990.59 लाख रुपये की लागत से विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
इनमें डेरामारी में 318.58 लाख की लागत से एक योजना का शिलान्यास, हालामाला में 103.08 लाख की लागत से 9 योजनाओं का उद्घाटन, कटहलडांगी में 52.15 लाख की लागत से 5 योजनाओं का उद्घाटन तथा महेशबथना में 14962.1 लाख की लागत से 171 योजनाओं का उद्घाटन एवं 35990.59 लाख की लागत से 49 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
ये भी पढ़े… Crime News: गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूटा लाखों का आभूषण, 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम