Bihar sakshamta result: पटना. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीएसईबी ने सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. कक्षा एक से पांच तक में 1,39,010 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. कुल 93.39 फीसदी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं. पास शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. इन शिक्षकों को अब नए स्कूलों में पोस्टिंग होगी. करीब डेढ लाख नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में भाग लिया था.
9 हजार 835 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में फेल
हिंदी विषय में 1 लाख 22 हजार 347 शिक्षक पास हुए हैं. कुल 9 हजार 835 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में फेल हो गए हैं. बाकी विषयों का रिजल्ट भी तीन दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा. बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 1 मार्च और 6 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर डिटेल दर्ज करने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
विषयवार जारी हो रहे हैं रिजल्ट
सभी सफल शिक्षकों की शिक्षा विभाग काउंसिलिंग कराएगा. पास हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. नए स्कूलों में सभी की पोस्टिंग होगी. सभी सफल शिक्षकों को रिजल्ट के साथ जिला आवंटन किया गया है. वर्ग 1 से 5 के अलावा शेष वर्ग के शिक्षकों का बारी-बारी से रिजल्ट जारी होगा. अगले 3 दिनों के भीतर सभी का जारी किया जाएगा.
लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 में लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं. परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो बीएसईबी द्वारा आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू 10 से 20 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.