14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या हुई 4745, अबतक 2298 मरीज हुए हैं ठीक

बिहार में शनिवार को कोरोना पॉजिटिवों के 147 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4745 तक पहुंच गयी है. शनिवार को राज्य के 22 जिलों में नये मामले पाये गये हैं. सुपौल जिला में सबसे अधिक 17 नये पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 194 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार तक कुल 95473 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की जांच की जा चुकी है.

लाइव अपडेट

बिहार में आज मिले 147 नये कोरोना पॉजिटिव

बिहार में शनिवार को कोरोना पॉजिटिवों के 147 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4745 तक पहुंच गयी है. शनिवार को राज्य के 22 जिलों में नये मामले पाये गये हैं. सुपौल जिला में सबसे अधिक 17 नये पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 194 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इस दौरान 65 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट गये हैं. इसके साथ ही राज्य में 2298 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार तक कुल 95473 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की जांच की जा चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4745 हुई

पटना : बिहार के शनिवार को 147 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4745 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुपौल 17, पूर्वी चंपारण में 8, शिवहर में 3, पश्चिमी चंपारण में 11, भागलपुर में 9, पूर्णिया में 15, मधुबनी में 16, पटना में 3, गया में 1, वैशाली में 5, सीवान में 7, सारण में 10, जहानाबाद में 1, बक्सर में 3, अरवल में 2, कैमूर में 4, भोजपुर में 4, अररिया में 4, किशनगंज में 8, दरभंगा में 5 और समस्तीपुर में 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी.

बिहार में 49 प्रतिशत मरीज हुए ठीक 

बिहार में 2233 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गये है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29 हो चुकी है.इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

सोशल डिस्टैंसिंग के लिए थानों में लगेंगे फ्लोर स्टीकर

लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा रियायतें दे दी गयी हैं. इसके बाद अब शहर व ग्रामीण इलाके के थानों में फरियादियों का आना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए सभी थानों में विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. ऐसे में अब जल्द ही पटना जिले के अलग-अलग थानों में फ्लोर स्टीकर लगाया जायेगा. एसएसपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि थाना पहुंचने वाले पीड़ित फरियादियों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के साथ ही सभी थानेदार व पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना है. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सभी को थाने के अंदर प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए कहा गया है.

पटना से हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा

पटना से हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुक्रवार की मध्यरात्रि से दोबारा शुरू हुई. रात नौ बजे हैदराबाद से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E982 उड़ी जिसका रात 11 :45 में पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग टाइम था. फ्लाइट संख्या 6E6359 बनकर इसका पटना से वापस हैदराबाद जाने का समय रात 12.30 था. आने जाने वाले दोनों फ्लाइटों की सीट बुकिंग फुल नहीं हो पायी थी़ हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को मिला कर शुक्रवार को पटना से 17 जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ.

दरभंगा में बनेगा राज्य का दूसरा एम्स

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कई मामलों में कमिटेमेंट राज्य सरकार से मांगा गया था. इसमें बजट का प्रावधान, रेलवे ट्रैक के ऊपर ओवरब्रिज बनाना, फोर लेन से जोड़ना, ड्रेनेज बनाना और लोलैंड का मिट्टी भरायी करके उच्चा किया जाना शामिल था. केंद्र की टीम ने वहां का कुछ दिन पहले स्थल का निरीक्षण किया था. थोड़े दिन पहले बिहार के दूसरे एम्स को लेकर दिल्ली में बैठक भी आयोजित की गयी थी. राज्य सरकार ने जो अपेक्षा और आश्वासन केंद्र सरकार को दे दिया है. अब वहां से अंतिम सहमति मिलनी है. राज्य सरकार ने सभी आवश्यक संसाधन कोविड संक्रमण आरंभ होने के पहले पूरा कर दिया गया है.

15 जून से सभी जिलों में होगी कोरोना की जांच

15 जून से राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो जायेगी. राज्य में आइसोलेशन बेडों की संख्या बढ़कर होगी 40 हजार हो जायेगी. राज्य में लगातार कोरोना के संभावित मरीजों की जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में लगभग पांच हजार जांच करने की क्षमता विकसित हो गयी है. वर्तमान में आरटीपीसीआर मशीन से चार हजार मरीजों की जांच हो रही है, बाकी जांच सीवी नेट मशीन और ट्रू नेट मशीन के द्वारा राज्य के 26 केंद्रों पर की जा रही है.

आइजीआइएमएस में 1 घंटा में 1 हजार मरीजों की होगी कोरोना जांच

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना जांच की नयी मशीन आने के बाद अब एक घंटा में 1 हजार से अधिक मरीजों की जांच होगी. जबकि वर्तमान समय में एक घंटा में 40 मरीजों की ही जांच हो पाती है. आइजीआइएमएस शासकीय निकाय के सदस्य व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जांच करायी जाये. ऐसे में संस्थान में नयी मशीन के आने के बाद काफी राहत मिलेगी. संस्थान कोरोना काल में भी निरंतर अग्रसर रहा है. नया लैब और छात्रों के लिए हॉस्टल आदि की सुविधा मिलने से अब काफी राहत मिलेगी. फॉमोकोलॉजी विभाग में पीजी सीट की मान्यता मिलने के बाद अब रिसर्च के लिए भी बढ़ावा मिलेगा.

पटना जिले में मिले 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना जिले में शुक्रवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें दो पीएमसीएच के मरीज भी शामिल हैं. इनके अलावा पांच मसौढ़ी के और 11 नौबतपुर के रहने वाले हैं. पीएमसीएच में मिले कोरोना पॉजिटिव दो दिन पहले एडमिट हुए थे. कोरोना संक्रमण के लक्षण को देख कर उनकी जांच करायी गयी थी. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसी प्रकार, मसौढ़ी व नौबतपुर के कोरोना पॉजिटिव अप्रवासी हैं. इन सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

खगड़िया में सबसे अधिक मामले

कोरोना पॉजिटिव मामले में खगड़िया ने सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है. खगड़िया जिले में अब तक सर्वाधिक 273 मामले पाये गये हैं. इधर पटना जिला दूसरे स्थान पर है.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को सर्वाधिक 13 मामले रोहतास जिले में पाये गये हैं. इसी प्रकार से 11 नये मामले कटिहार में, 10-10 नये मामले समस्तीपुर व भागलपुर में तो आठ मामले नवादा में और सात मामले शिवहर जिले में पाये गये हैं.

146 नये मरीज मिले 

शुक्रवार को राज्य भर में कुल 146 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी है. नये कोरोना पॉजिटिव राज्य के विभिन्न जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 4598 हो गयी है. इसमें 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर 2233 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गये है. अभी तक राज्य में कुल 91903 लोगों की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें