14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates: बिहार में आज कोरोना के 239 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5070 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार के आंकड़े के बेहद करीब आ चुका है. प्रदेश में रविवार दोपहर को कोरोना के 141 नए मामले दर्ज होने के बाद अब देर शाम 98 और मामले सामने आए हें.इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5070 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना के 98 नए मामले, पांच हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकडा

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार के आंकड़े के बेहद करीब आ चुका है. प्रदेश में रविवार दोपहर को कोरोना के 141 नए मामले दर्ज होने के बाद अब देर शाम 98 और मामले सामने आए हें.इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5070 पहुच गई है.

प्रवासी मजदूरों को सम्मान से रखने 11 हजार करोड़ रुपये राज्यों को दिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया.गृह मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सम्मान के साथ रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को मदद किया.कोरोना महामारी के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सभी जगह प्रवासी मजदूरों को सम्मान से रखा जाए और उनके लिए 11 हजार करोड़ रुपये राज्यों को दिए.

वर्चुअल रैली चुनावी सभा नहीं 

अमित शाह ने आज अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग इसे बिहार की चुनावी सभा बता रहे हैं. उन्होंने इस आरोप का खंड़न किया और कहा कि यह वर्चुअल रैली है. भाजपा जनसंपर्क में विश्वास करती है. हम अपना यह संस्कार नहीं छोड़ सकते हैं. यह कोरोना संकट के समय लोगों को मजबूत रखने और उनके हौसले बुलंद रखने के लिए रैली की जा रही है. गृह मंत्री ने कहा कि हमारे उपर सवाल करने से बेहतर था कि आप दिल्ली में बैठकर मौज करने के बदले पटना से दरभंगा की वर्चुअल रैली कर लेते. आपको किसने रोका था.

अमित शाह ने राजद पर कसा तंज

भाजपा के नेता व केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले लालटेन जलानी पड़ती थी, लेकिन अब लालटेन का जमाना चला गया है और एलइडी बल्ब का जमाना आ गया है. अपने संबोधन में सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घरों में बिजली पहुंचाने और इसके फायदे बताने के दौरान इस बात का जिक्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया.

बिहार ने कोरोना पर 8530 करोड़ खर्च किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की.उन्होंने कहा कि बिहार ने कोरोना पीड़ितों के लिए शानदार काम किया. इसके लिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. अमित शाह ने कहा कि बिहार ने कोरोना पर 8530 करोड़ खर्च किया है. वहीं उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी की भी तारिफ की और कोरोना संकट के दौरान किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी प्रसिद्धि के लिए काम नहीं करते हैं.

अखिलेश यादव ने वर्चुअल रैली पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर बिहार में डिजिटल चुनावी रैली करने की भाजपा की तैयारियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बिहार में दूर से ही डिजिटल चुनावी रैली कर रही है क्योंकि उसने देश और देशवासियों की जो बर्बादी की है उसकी वजह से वह जनता के बीच सीधे जाने के लायक बची ही नहीं है.'' अखिलेश ने कहा, ‘‘करोड़ों लोगों की जिंदगियों को पटरी पर लाने की तैयारी करने के बजाय भाजपाई चुनाव की तैयारी में जुट गए. शर्मनाक.'बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन (वर्चुअल रैली) तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

वामदलों ने आज पूरे बिहार में विश्वासघात -धिक्कार दिवस मनाया

रविवार को बिहार का सियासी तापमान काफी गरम है. आज देश के केंद्रीय मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में बिहार में वामदल विश्वासघात -धिक्कार दिवस मना रही है. दरअसल रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन (वर्चुअल रैली) तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे. जिसे लेकर भाजपा की बिहार इकाई ने सारी तैयारी कर ली है.एक तरफ जहां आज राजद ने भी इसके विरोध में गरिब अधिकार दिवस मनाया वहीं वामदलों ने भी आज पूरे बिहार में विश्वासघात -धिक्कार दिवस मनाकर इसका विरोध किया.

आइजीआइएमएस में अब हर रोज एक हजार कोरोना के सैंपलों की जांच होगी

आइजीआइएमएस में अब हर रोज एक हजार कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच होगी. पहले यह संख्या 250 से 300 के बीच रहती थी. यहां शनिवार को आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन या मैगनस प्योर 96 का उद्घाटन किया गया. इस मशीन सहित कुल छह अत्याधुनिक मशीनों, मोलिकुलर लैब और 100 बेड के इंर्टन गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया.

रविवार दोपहर को कोरोना के 141 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार के आंकड़े के बेहद करीब आ चुका है. प्रदेश में रविवार दोपहर को कोरोना के 141 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4972 पहुच गई है.

राजद ने थाली बजा कर किया विरोध

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को भाजपा की पहली वर्चुअल रैली आज आयोजित होने जा रही है. रैली शुरू होने से पहले ही बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है. आरजेडी ने अमित शाह की वर्चुअल रैली और प्रवासी मज़दूरों की स्थिति को लेकर अपना विरोध थाली बजा कर किया. राजधानी पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने अपने आवास के बाहर थाली बजा कर विरोध दर्ज किया.

देश में मरने वालों की संख्या 7 हजार के करीब

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए और 287 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है, इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं.

बिहार में 2298 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 65 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट गये हैं. इसके साथ ही राज्य में 2298 लोगो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.

प्रवासी मजदूरों के बच्चों का एप के जरिये होगा सर्वे

कोरोना संक्रमण के इस दौर में बाहरी प्रदेशों से बिहार आये मजदूरों के बच्चों का ऑन लाइन सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग एक विशेष एप विकसित कर रहा है. इस सर्वेक्षण के जरिये शिक्षा विभाग उन बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए दो स्तरीय कार्यक्रम तैयार करेगा़ पूरी योजना बिहार शिक्षा परियोजना ने बनायी है.

जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या

जिला- नया- कुल

  • सुपौल- सात-107

  • पूर्वी चंपारण-आठ- 128

  • शिवहर- चार- 24

  • पश्चिम चंपारण-12- 64

  • भागलपुर- नौ -226

  • पूर्णिया- 15-135

  • पटना- तीन- 271

  • मधुबनी- 16-216

  • जहानाबाद- एक- 177

  • दरभंगा- पांच- 130

  • बक्सर- तीन- 126

  • समस्तीपुर- 10- 115

  • सीवान- सात- 115

  • सुपौल- 17-107

  • गया- एक- 105

  • भोजपुर- चार- 103

  • सारण- 10-98

  • कैमूर- चार-98

  • किशनगंज- आठ-92

  • वैशाली- पांच- 90

पटना में मिले नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना जिले में शनिवार को नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटिव जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और दूसरे राज्यों से इनके लौटने की हिस्ट्री है. इनमें से एक नौबतपुर का है, जो कि दिल्ली से लौटा है. दो पंडारक का रहने वाला है जिनमें से एक मुंबई से और दूसरा यूपी से लौटा है. तीन अथमलगोला का कोरोना पॉजिटिव है. इसमें से एक दिल्ली से लौटे 63 वर्षीय लौटा बुजुर्ग हैं. वहीं दो सूरत से लौटे हैं, जिनमें एक 53 वर्षीय पुरुष और दूसरी 13 वर्षीय छात्रा है. एक मनेर के 70 वर्षीय पुरुष हैं, जो चेन्नई से लौटे हैं. बिहटा में दो वर्षीय बच्चा पॉजिटिव है. वहीं रेलवे अस्पताल में भर्ती 33 वर्षीय एक पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

अथमलगोला में एक बच्ची सहित पांच की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

प्रखंड में शनिवार के दिन कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल में कोरेंटिन में रह रहे तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन परेशान दिखे. पॉजिटिव मरीजों में एक बुधवाचक गांव का 59 वर्ष का वृद्ध है, जो हाल के दिनों में दिल्ली से गांव लौटा था. वहीं दौलतपुर गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति के साथ 13 वर्ष की बच्ची की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. यह दोनों सूरत से काम करके गांव लौटे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सहाय ने बताया कि प्रखंड में कुल 96 प्रवासी मजदूर सेंटर में रह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेलछी प्रखंड के मुर्तजापुर गांव में चल रहे सेंटर से दो प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में दोनों सूरत से लौटे थे.

IGIMS में रोजाना होगी एक हजार सैंपलों का जांच

आइजीआइएमएस में अब हर रोज एक हजार कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच होगी. पहले यह संख्या 250 से 300 के बीच रहती थी. यहां शनिवार को आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन या मैगनस प्योर 96 का उद्घाटन किया गया. इस मशीन सहित कुल छह अत्याधुनिक मशीनों, मोलिकुलर लैब और 100 बेड के इंर्टन गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया. जिन मशीनों का उद्घाटन हुआ उसमें पहली पीसीआर मशीन है. इससे हेपेटाइटिस बी, सी, एचआइवी आदि का टेस्ट मात्र 45 मिनट में हो सकता है. दूसरी मशीन कोबास 480 है.

इन जिलों में मिले नये मरीज

जिन जिलों में नये मामले पाये गये हैं उसमें सुपौल, पूर्वी चंपारण, शिवहर, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, पटना, मधुबनी, जहानाबाद, दरभंगा, बक्सर, समस्तीपुर, सीवान, सुपौल, गया, भोजपुर, सारण, कैमूर, किशनगंज, वैशाली, अररिया और अरवल जिला शामिल हैं.

शनिवार को मिले 233 नये मरीज

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों के 233 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4831 तक पहुंच गयी है. शनिवार को राज्य के 22 जिलों में नये मामले पाये गये हैं. सुपौल जिला में सबसे अधिक 17 नये पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 65 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट गये हैं. इसके साथ ही राज्य में 2298 लोगो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार तक कुल 95473 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की जांच की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें