15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar,Updates : बिहार में मिले 206 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 3565

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में शुक्रवार को 174 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज शनिवार को 206 और नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3565 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1209 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

बिहार में 56 और नए मरीज पाए गए, राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3565

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. आज शनिवार को 150 और नए मरीज मिलने के बाद 56 और नए मरीज पाए गए है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3565 हो गयी है.

मुंगेर जिले में भीषण विस्फोट

बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार तड़के एक घर में हुए भीषण विस्फोट में एक महिला और उसके छह माह के बेटे की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बरियारपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम को हटाया. इधर, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. साथी एसएफएल की टीम भी भागलपुर से पहुंच गयी है और जांच में जुटी है.

उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर केंद्र प्रायोजित सभी 66 योजनाओं की केन्द्रांश व राज्यांश सहित पूरी राशि एक साल (2020-21) के लिए केंद्र द्वारा वहन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट व लाॅकडाउन के कारण राज्यों की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वह केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यांश दे सके. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से के तौर पर 9,263 करोड़, मनरेगा के तहत 1210.28 करोड़, आपदा के लिए 708 करोड़ व शहरी निकायों के लिए 502 करोड़ रुपये देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया है.

24 घंटों के अंदर प्रदेश में कुल 235 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए

स्वास्थ विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , बीते 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कुल 235 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं.वहीं 102 मरीज इस दौरान ठीक हुए हैं.

कुल 73929 सैम्पलों की जांच हुई

स्वास्थ विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ,आज शाम 4 बजे तक कुल 73929 सैम्पलों की जांच हुई है. वहीं अबतक कुल 1311 मरीज ठीक हुए हैं.

बीपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाई

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कई भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है. बिहार लोक सेवा आयोगने बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (मेंस) के आवेदन की डेट को बढ़ाकर 28 मई से 24 जून, 2020 तक कर दिया है.बीपीएससी ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, सहायक अभियंता, मोटरयान निरीक्षक के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

आज के कोरोना संक्रमितों का जिलावार आंकड़ा 

स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, शनिवार को कोरोना संक्रमण के 150 मामले सामने आये. इनमें बेगूसराय के 19, दरभंगा के 17, शेखपुरा के 15, भोजपुर के 14, मधेपुरा के 10, अररिया के 09, मुजफ्फरपुर के 08, सिवान के 08, जहानाबाद के 06, मुंगेर के 06, गया के 05, किशनगंज के 05, पटना के 03, नालंदा के 03, कैमूर के 03, सहरसा के 03, रोहतास के 03, भागलपुर के 02, शिवहर के 02, वैशाली के 01, सारण के 01, बांका के 01, बक्सर के 01, पूर्वी चंपारण के 01, सीतामढ़ी के 01, खगड़िया के 01, समस्तीपुर के 01 और जमुई के 01 मामले शामिल हैं. वहीं, कुल 150 संक्रमितों में 23 महिलाएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं.

जीविका दीदियां बना रही हैं मास्क

बिहार के कई जिलों में जीविका दीदियां कोरोना वायरस से जंग में अहम हथियार मास्क बना रही है. ऐसे में पूर्णिया जिले में भी जीविका दीदियां मास्क बना रही है और साथ ही उन पर खूबसूरत पेंटिंग के अपने कौशल का भी उपयोग कर रही है. पूर्णिया जिला प्रशासन के अनुसार सभी को सस्ता मास्क उपलब्ध कराने हेतु अमौर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा आकर्षक, डिजाइनर मास्क बनाया जा रहा है. जिसका डिजाइन उनके बच्चों द्वारा किया गया है.

मधेपुरा के 10 मरीज पाए गए पॉजिटिव

बिहार में शुक्रवार को 174 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज शनिवार को 150 और नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 हो गयी है. 150 नए मिले मरीजों में 10 मधेपुरा के हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

बेगूसराय के 19 मरीज आज पाए गए पॉजिटिव  

बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.कोरोना संक्रमितों की गिनती ने तीन हजार के आंकड़े को पार कर लिया है.वहीं आज 150 नए मरीजों की पहचान हुई है जिसमें 19 मरीज बेगूसराय के बताए जा रहे हैं.

150 नए मिले मरीजों में 15 शेखपुरा के

बिहार में शुक्रवार को 174 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज शनिवार को 150 और नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 हो गयी है. 150 नए मिले मरीजों में 15 शेखपुरा के हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है.

कोरोना के 150 और नए मरीज मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में शुक्रवार को 174 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज शनिवार को 150 और नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 हो गयी है.

युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

बिहार के शेखपुरा शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजनों ने पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी. उग्र परिजनों को देखकर महिला स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. घटना के बाद जिले भर के चिकित्सक औऱ स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल का एलान कर दिया.

बिहार में अब तक 1209 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1209 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरेंटिन सेंटर में हुई युवक की मौत 

गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के एएनएम स्कूल में बने कोरेंटिन सेंटर में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. यह युवक रेड जोन से आया था. कोरोना जांच के लिए मृत युवक का सैंपल भेजा गया था . जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का कोरोना रिजल्ट निगेटिव आया है.

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हजार के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार तक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है. वहीं इस घातक वायरस से 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में अब तक का रिकॉर्ड 7964 से अधिक मरीज मिले हैं.

256 वाहनों से 1. 93 लाख का जुर्माना

लॉकडाउन में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों व बिना कागजात के चलने वाले वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल किया गया. जांच में 256 वाहनों से एक लाख 93 हजार रुपये जुर्माना वसूल हुआ. वहीं, 70 वाहनों पर 99 हजार पेंडिंग जुर्माना रहा. जांच के दौरान 41 वाहनों को जब्त किया गया. शहर में कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग अभियान जारी है.

गोवा से आये आठ को कोरेंटिन सेंटर भेजा गया

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में बने कोरेंटिन सेंटर से शुक्रवार को 14 और लोगों को कोरेंटिन कराया गया है. त्रिपोलिया कत्थक तल मुहल्ला निवासी आठ लोग गोवा से पटना आये थे. वहीं संपतचक के छह लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे हैं. इनके सैंपल भी संग्रह कर जांच के लिए भेजे गये हैं. कोरेंटिन सेंटर में 70 लोग रह गये हैं.

कोरोना को परास्त कर चार मरीज घर लौटे

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार और मरीज ठीक होकर घर गये हैं. इनमें अस्पताल की एक नर्स, मोतिहारी के दो व समस्तीपुर के एक मरीज शामिल हैं. इस तरह से अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 166 हो गयी है. अस्पताल में अभी 57 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं.

सूबे में अब तक पहुंचीं 250 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

एक मई से लेकर 29 मई के बीच सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर 250 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंच चुकी हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुईं, तो सबसे पहले राजस्थान की जयपुर से दानापुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इसके बाद केरल व बेंगलुरु से दो-दो ट्रेनें दानापुर पहुंचीं, जहां से मजदूरों को बसों के माध्यम से गृह जिला भेजा गया. इसके बाद से सूबे के हाजीपुर, आरा, गया, बेतिया, मोतिहारी, बरौनी, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, रक्सौल आदि स्टेशनों पर ट्रेनें पहुंची हैं. इसमें सबसे अधिक दिल्ली व मुंबई से श्रमिक ट्रेनें पहुंची हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन में मजदूरों की घर वापसी के लिए एक मई से राज्य सरकार की अनुशंसा पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं. ताकि, दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ पर्यटकों व छात्र-छात्राएं अपने-अपने राज्य व गृह जिले में पहुंच जाएं

बिहार में अब तक 17 लोगों की हुई मौत 

बिहार में अब तक 72,256 सैंपलों की जांच हो चुकी है. अब तक 1209 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को एक मौत के साथ कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में अब 2050 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.सबसे अधिक एक्टिव मामले पटना में वर्तमान में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव 156 मामले पटना में हैं. यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 234 हो गयी है.

शुक्रवार को संक्रमण के 174 नये मामले

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 3359 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.बिहार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं और इस वजह से संख्या एक हफ्ते में ही दोगुनी से भी अधिक बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1209 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें